विज्ञापन

Rajasthan: कोटा पुलिस दागदार, तस्करों को 'रिश्वत' लेकर छोड़ा! बपावर थानाधिकारी नपे

Bapawar SHO Ishwar Singh Line Hazir: कोटा में पुलिस और तस्करों के बीच कैसा 'गुपचुप' समझौता हुआ? 200 किलो डोडा-चूरा पकड़ने वाली खाकी ने आखिर क्यों मुख्य आरोपियों को भागने का मौका दिया? एसपी ने दिए जांच के आदेश.

Rajasthan: कोटा पुलिस दागदार, तस्करों को 'रिश्वत' लेकर छोड़ा! बपावर थानाधिकारी नपे
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की 'शिक्षा नगरी' में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. कोटा शहर में अभी सिपाही पर लूट के आरोप की जांच थमी भी नहीं थी कि अब ग्रामीण पुलिस (Kota Rural Police) के एक बड़े अधिकारी पर तस्करों को 'अभयदान' देने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला बपावर थानाधिकारी ईश्वर सिंह से जुड़ा है, जिन्हें डोडा-चूरा तस्करों से सांठगांठ के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

करीब 20 दिन पहले बपावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 किलो डोडा-चूरा बरामद किया था. पुलिस ने पंजाब के एक तस्कर को तो गिरफ्तार किया, लेकिन बाकी आरोपी मौके से 'फरार' दिखा दिए गए. एसपी कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर को पुख्ता फीडबैक मिला कि थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने मोटी रकम लेकर मुख्य तस्करों को छोड़ दिया है. मामला गंभीर होते ही एसपी ने कड़ा रुख अपनाया और थानाधिकारी को सस्पेंड जैसा कदम उठाते हुए लाइन हाजिर कर दिया. मामले की जांच सांगोद डीएसपी को सौंपी गई है, जिन्हें सोमवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Kota Rural Police Station Head Line Hazir

Photo Credit: NDTV Reporter

मप्र सीमा से सटा है इलाका

बताते चलें कि कोटा ग्रामीण का चेचट और सांगोद इलाका मध्य प्रदेश की सीमा से सटा है, जहां अफीम की भारी खेती होती है. अफीम की कटाई का सीजन नजदीक आते ही तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. इसी के चलते कोटा ग्रामीण पुलिस के एसपी सुजीत शंकर ने विशेष निर्देश दे रखे हैं कि तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ऐसी स्थिति में पुलिस के ही जिम्मेदार अधिकारी का तस्करों के साथ खड़ा होना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

लूट मामले में कांस्टेबल का नाम

वहीं, कोटा के आर. के. पुरम थाना इलाके में हुई लूट मामले में भी पीड़ित ने कांस्टेबल समेत 5 अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में भी डीएसपी जांच कर रहे हैं. इस मामले के तार भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े होने का पूरा अंदेशा है. मामला सामने आने के बाद से पुलिस की टीम इस मामले में जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान को मिले विशेष राज्य का दर्जा', टीकाराम जूली ने केंद्र के सामने रखी बड़ी मांग, गिनाईं मुश्किलें

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close