बीकानेर को मिली बड़ी सौगात, 100 बीघा ज़मीन पर बनेगा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट

Kabir Vatika Park: बीकानेर के लोगों को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. अब शहर में एक नया पिकनिक स्पॉट बनने जा रहा है, जिसका नाम कबीर वाटिका पार्क होगा. इसको बनाने में सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: बीकानेर की जनता को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. रिडमलसर के जोयड़ पायतान इलाके में 100 बीघा (लगभग 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में कबीर वाटिका पार्क का निर्माण शुरू होने वाला है. 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट होगा, जिसमें हरियाली, वाटर पार्क, जल निकाय, हर्बल गार्डन, फूड जोन, और बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं होंगी.

पार्क में क्या होगी खासियत

कबीर वाटिका पार्क को जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें वाटर बॉडी, बॉटनिकल गार्डन, पक्षी अवलोकन क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, किड्स जोन और सीनियर सिटीजन के लिए अलग जोन होंगे. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षक सुविधाएं जैसे फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार और एम्फीथिएटर भी बनाए जाएंगे. पार्क में कबीर की विचारधारा को थीम के रूप में शामिल किया जाएगा, जो बीकानेर की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा.

Advertisement

अतिक्रमण हटाकर शुरू हुआ काम

रिडमलसर के जिस क्षेत्र में पार्क बन रहा है, वहां भूमाफियाओं ने कब्जा कर पिलर लगाकर प्लॉट काटने शुरू कर दिए थे. स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया और जमीन को मुक्त करवाया. इसके बाद चारदीवारी और फेसिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

Advertisement

रियासतकालीन जर्जर ढांचों का पुनर्निर्माण

पार्क के पास ही देवीकुंड सागर क्षेत्र में ओपन थिएटर बनाया गया है, जहां रंगकर्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. तालाब की मरम्मत, रियासतकालीन जर्जर ढांचों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है. यह इलाका ऊंचाई पर स्थित होने के कारण मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है.

Advertisement

डीपीआर और निर्माण की प्रगति

बीडीए ने डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया था, जो 3 अप्रैल को खुल गया. 4 अप्रैल को तकनीकी बिड खोली गई और अब चयनित फर्म को 50 दिनों के अंदर डीपीआर सौंपनी होगी. इसके बाद निर्माण का टेंडर जारी होगा. 2025-26 के बजट में राज्य सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी. बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पार्क का निर्माण अलग-अलग चरणों में होगा और पहले चरण का काम एक साल में पूरा करने की कोशिश है.

प्रशासन का विजन

जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने कहा, "कबीर वाटिका पार्क को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. देवीकुंड सागर का ऐतिहासिक तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे और आकर्षक बनाते हैं. कबीर की थीम पर आधारित यह पार्क परिवारों के लिए बेहतरीन जगह होगी." वहीं आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: अब पोकरण में आधा घंटा नहीं रुकेगी ट्रेन, 45 मिनट पहले पूरा होगा सफर, रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

Topics mentioned in this article