नर्सिंग ऑफिसर पर लगे मारपीट के आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर नर्सिंग कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार 

राजस्थान में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मियों और प्रशासन के बीच विवाद बढ़ गया. मारपीट के आरोपों के बाद नर्सिंग कर्मियों ने धरना और कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीकानेर में नर्सिंग कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया.

Rajasthan News: राजस्थान में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, पीबीएम हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मियों और प्रशासन के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए धरना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सामूहिक रूप से काम का बहिष्कार कर दिया, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में सेवाएं ठप होने से मरीज और उनके परिजन हलकान हैं.

मारपीट का आरोप, थाने तक पहुंचा मामला

विवाद की जड़ एक नर्सिंग ऑफिसर पर लगे मारपीट के आरोप हैं. नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि ऑफिसर ने उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले को लेकर एक महिला नर्सिंग कर्मी ने सदर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर, नर्सिंग ऑफिसर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस विवाद ने अस्पताल के माहौल को और गरमा दिया है.

प्रशासन के फैसले से बढ़ी नाराजगी

नर्सिंग कर्मियों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने नर्सिंग कर्मी रविंद्र को हटाने का आदेश जारी किया. लेकिन इसके बाद एक जांच कमेटी गठित करने की बात सामने आई, जिससे नर्सिंग कर्मी और भड़क गए. उनका कहना है कि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा. जिसके बाद कर्मियों ने फिर से धरने पर बैठने का फैसला किया और कार्य बहिष्कार को और सख्त कर दिया.

मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

कार्य बहिष्कार के कारण पीबीएम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई को बिना उपचार के ही लौटना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल सका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बेडरूम, बाथरूम, रेस्टरूम... महिला विधायकों पर नजर, विधानसभा में कैमरा विवाद पर जुबानी जंग तेज