Street Dog Attack: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आवारा कुत्तों ने एक दो माह की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला. बच्ची अपने घर में पालने पर सोई थी. उसी समय कुत्ते यहां पहुंचे और उसे घर से उठाकर बाहर ले गए. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब तक लोग उस तक पहुंचते कु्त्तों ने उसके चेहरे और पेट को बुरी तरह से नोंच डाला. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे बच्ची को कुत्तों से मुक्त कर इलाज के लिए पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
बीकानेर के बदरासर गांव का मामला
दरअसल मामला बीकानेर के बदरासर गांव का है. जहां एक मजदूर कोजूराम का परिवार रहता है. ये लोग यहीं पर सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं. दोपहर के समय कोजूराम मजदूरी करने गया था. वहीं उसकी पत्नी भी दूध लेने चली गई. मासूम को झोपड़ी में ही पालने में सुलाया हुआ था. इसी दौरान सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते झोपड़ी में घुस गए.
पीबीएम हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत किया घोषित
झोपड़ी में घुसते ही कु्त्तों ने पालने में सो रही बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची रोई तो आस-पड़ोस के लोग यहां पहुंचे तो देखा कुत्ते बच्ची पर हमला कर रहे थे. फिर एक कुत्ता उसे लेकर भाग गया. बच्ची के चेहरे और पेट को कुत्तों ने नोंच डाला था. इसके बाद परिजन उसे लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जोधपुर से भी सामने आई थी ऐसी ही खबर
मालूम हो कि इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों से आवारा कुत्तों के हमले में बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. फरवरी में जोधपुर में आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया था. जोधपुर में पालतु कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश में दो स्कूली छात्र मालगाड़ी की चपेट में आ गए थे.
यह भी पढ़ें - कुत्ते की मौत पर अखबार में छपवाया शोक संदेश, इलाज पर खर्च किए डेढ़ लाख, मीकूं की वफादारी जान रह जाएंगे दंग