सांभर झील में नहीं थम रहा पक्षियों के मौत का मामला, 'एवियन बोटुलिज्म' बीमारी के चपेट में आने से 520 पक्षियों की मौत

Rajasthan Birds Death Case: सांभर झील में आने वाले प्रवासी पक्षी बोटूलिज्म नामक बीमारी की चपेट में आने से मौत हो रही है. पक्षियों के मौत का आकड़ा 520 पहुंच चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Sambhar Lake Avian botulism: राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध सांभर झील, जो नमक उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस झील में सुदूर सात समुंदर पार करके हजारों परिंदे भी अपना पेट भरने के लिए आते हैं. लेकिन अब इसी सांभर झील में 26 अक्टूबर से अब तक 'एवियन बोटुलिज्म' नामक बीमारी के कारण 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद करीब 38 पक्षियों को झील में छोड़ा गया. केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, बरेली से आई जांच रिपोर्ट में प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है. जांच में पता चला है कि पक्षियों की मौत 'बोटुलिज्म' के कारण हुई है.

'बोटुलिज्म' से 520 पक्षियों की मौत

उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हारी ने कहा, 'हमें 26 अक्टूबर को पक्षियों की मौत के बारे में पता चला. तब से अब तक 'बोटुलिज्म' के कारण 520 पक्षियों की मौत हो चुकी है. प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में बोटुलिज्म की पुष्टि हुई है. बोटुलिज्म एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर बीमारी है. यह बीमारी पक्षियों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे उनके पंख और पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं'.

Advertisement

वन विभाग की टीम कर रहीं उपचार

कुल्हारी ने बताया कि मृत और बीमार पक्षियों को झील क्षेत्र से हटाया जा रहा है. SDRF, पशुपालन, वन विभाग और प्रशासन की 10 टीमों के सदस्य झील क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि बीमार पक्षियों का बचाव कर मीठड़ी में बनाए गए राहत केंद्र में लाया जा रहा है, जहां पशुपालन और वन विभाग की टीमें उनका उपचार कर रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुष्कर मेले में देशभर से लाए जाते हैं घोड़े, जानें अब कैसे लाए जाते हैं सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने वाले ये घोड़े?

Advertisement
Topics mentioned in this article