Birthday Celebration: केक काटने के लिए तलवार लेकर पहुंच गया किशोर 

स्टेडियम में अनेक बालिकाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में व्यस्त थी, तभी अचानक वहां पहुंचे कुछ किशोर अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए तलवार लेकर पहुंच गए. उन किशोरों में शामिल एक किशोर का जन्मदिन थाय उसके हाथ में धारदार तलवार थी, जिसे किशोर लगातार लहरा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

रविवार को जिले के राजकीय खेल स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों के दौरान उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नाबालिग किशोर तलवार वहां लेकर पहुंच गया. किशोर के हाथ में तलवार देखकर स्टेडियम में खेल सभी खिलाड़ी घबरा गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डीडवाना पुलिस ने तलवार को कब्जे में लेकर नाबालिग किशोर को निरुद्ध कर दिया है, जिसे बाद में बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

स्टेडियम में अनेक बालिकाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में व्यस्त थी, तभी अचानक वहां पहुंचे कुछ किशोर अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए तलवार लेकर पहुंच गए. उन किशोरों में शामिल एक किशोर का जन्मदिन था, जिसके हाथ में धारदार तलवार थी और उसे किशोर लगातार लहरा रहा था.

धारदार तलवार लहरा रहा था किशोर 

दरअसल, राजकीय खेल स्टेडियम में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. स्टेडियम में अनेक बालिकाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में व्यस्त थी, तभी अचानक वहां पहुंचे कुछ किशोर अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए तलवार लेकर पहुंच गए. उन किशोरों में शामिल एक किशोर का जन्मदिन था, जिसके हाथ में धारदार तलवार थी और उसे किशोर लगातार लहरा रहा था.

केक काटने के लिए तलवार लेकर पहुंचे किशोर

किशोर के हाथ में तलवार देखकर वहां खेल रही बालिकाएं घबरा गईं. वहां उपस्थित लोगों ने जब किशोर से खुलेआम तलवार लहराने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि उनके एक साथी का जन्मदिन है और वो जन्मदिन का केक काटने के लिए  तलवार लेकर आए हैं

बाल सुधार गृह भेजा गया किशोर 

मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे डीडवाना थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी  किशोर के कब्जे से तलवार को जब्त कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोर को निरुद्ध कर लिया. बाद में उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.  

Advertisement
Topics mentioned in this article