बीसलपुर में पानी की आवक ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, जनवरी में पहली बार बांध का जलस्तर 315 मीटर के पार

पिछले 21 साल के इतिहास में पहली बार है, जब जनवरी महीने में बांध का जलस्तर 315 मीटर के पार है. बीसलपुर बांध में पानी की आवक जुलाई से लेकर दिसम्बर तक बनी रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tonk News: बीसलपुर बांध के लिए साल 2025 में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने. पिछले साल जुलाई में सबसे ज्यादा 127 दिन गेट खोलकर 140 टीएमसी पानी की निकासी हुई. इसी के साथ सालभर में 10 नए रिकॉर्ड बने. यह सिलसिला नए साल के पहले हफ्ते में भी जारी है. 21 साल के इतिहास में पहली बार है, जब जनवरी महीने में बांध का जलस्तर 315 मीटर के पार है. यह बांध जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन होने के साथ ही टोंक जिले के किसानों की खुशहाली का प्रतीक है. बांध में पानी की आवक जुलाई से लेकर दिसम्बर तक बनी रही. पहली बार बांध 19 दिसंबर तक लबालब रहा. यह इसलिए भी खास है क्योंकि सरसो के उत्पादन के लिए मशहूर टोंक में  सिचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है, तो पैदावार बंपर देखने को मिलती है. जबकि सिंचाई के लिए कई बार 8 टीएमसी पानी रिजर्व रखा जाता है.

पिछले साल 112 दिन तक पानी छोड़ा गया था

लेकिन इस साल पिछले साल के मुकाबले नहरों में पानी कम छोड़ा जाएगा. क्योंकि गत साल बांध से नहरों में पानी 22 नवम्बर से 15 मार्च तक 112 दिन तक पानी छोड़ा गया था. बीसलपुर बांध से इस बार करीब 80 दिन देरी से नहरों में 10 दिसंबर को पानी छोड़ा है. इससे पहले 4 दिसम्बर को ही बीसलपुर बांध का आखिरी गेट बंद किया था. इस साल बांध के 134 दिन गेट खुले रहे थे. इससे बनास नदी में बांध 140.821 टीएमसी पानी व्यर्थ बहा था. 

साल 2019 में 64 दिन खुले थे गेट

इस साल बीसलपुर बांध लबालब होने पर 24 जुलाई को बांध का एक गेट खोला था. फिर पानी बढ़ा तो कुछ दिन बाद अधिकतम 8 गेट इस साल खोले गए थे. इसके बाद पानी की आवक कम होने बांध का एकमात्र गेट खोलकर रखा गया, जिसे 90 दिन बाद 21 अक्टूबर को बंद किया था. इसी के साथ बीसलपुर बांध ने लगातार सबसे अधिक 90 दिन पानी निकासी का रिकॉर्ड बनाया था.

मानसून में तेज बारिश से बढ़ी आवक 

पिछले साल मानसून सीजन में बांध के गेट 24 जुलाई खोले गए थे और 21 अक्टूबर को बंद किए थे. अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में बारिश होने से बांध में फिर से पानी की आवक बढ़ गई थी. इसके चलते पहली बार बांध के अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 28 अक्टूबर को दोपहर को बांध का फिर एक गेट खोला गया था, जिसे 4 दिसंबर को बंद किया था.

Advertisement

किस साल कितना पानी बनास नदी में छोड़ा

पहली बार इसमें 2004 में पानी रोका गया था. उस साल 26.18 टीएमसी पानी निकासी की गई थी. साल 2006 में 43.25, 2014 में 11.202, 2016 में 134.238, 2019 में 93.605, 2022 में 13.246, 2024 में 31.433 और इस साल 135 टीएमसी से ज्यादा पानी की निकासी बनास नदी में की गई है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान से बाहर देश के इन नामी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा; जानिए किस राज्य में कौनसा अस्पताल शामिल

Advertisement
Topics mentioned in this article