सलीम खान के इंटरव्यू से नाराज हुआ बिश्नोई समाज, देवेंद्र बूड़िया बोले- 'सलमान का परिवार दूसरी बार बना गुनहगार'

Devendra Budiya Reaction on Salim Khan Interview: सलीम खान ने अपने इंटरव्यू में काले हिरण शिकार मामले को झूठा करार देते हुए बिश्नोई समाज पर एक्सटॉर्शन के आरोप लगाए थे. इस पर बिश्नोई समाज के अध्यक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलीम खान और सलमान खान.

Rajasthan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक मीडिया चैनल पर इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया, जिससे बिश्नोई समाज नाराज हो गया. शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया (Devendra Budiya) ने कहा, 'यह बयान देकर सलमान खान और उनका परिवार दूसरी बार बिश्नोई समाज का गुनहगार बन गया. सलीम खान के मुताबिक पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं. हिरण शिकार का कोई कैसे झूठा केस बना सकता है?'

'हमारे समाज के ब्लड में रिश्वत नहीं'

बूड़िया ने बताया, 'मेरे कांकाणी गांव के पास ही यह शिकार हुआ है, जिसके 20 चश्मदित गवाह भी हैं. पुलिस ने हिरण बरामद करने के साथ ही हथियार बरामद किए है. पुलिस और वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने इस मामले में उनको सजा भी सुनाई है. झूठा यह केस नहीं, सलमान खान और उनका पूरा परिवार है. बिश्नोई समाज पर रिश्वत जैसा आरोप लगाया है. ऐसा हो ही नहीं सकता. हमारे ब्लड में ऐसा नहीं है. 363 पेड़ों को बचाने के लिए जिस समाज के कई लोग शहीद हो जाए, उन पर इस तरह के आरोप लगाकर वह हमारे दूसरी बार गुनहगार बन चुके हैं.'

Advertisement

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया वीडियो मैसेज.

सलीम खान ने क्या बयान दिया था?

सलीम खान का कहना है कि उनके बेटे सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया. ना ही उसके पास कोई बंदूक थी. सलमान खान ने तो आज तक एक कॉकरोच भी नहीं मारा. फिर सलमान खान किस बात के लिए माफी मांगें? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो. ये तो सीधे तौर पर एक्सटॉर्शन है. सलीम खान का यह बयान ऐसे समय पर आया जब कुछ दिन पहले लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करने के लिए अभिनेता से 5 करोड़ रुपये की मांग वॉट्सेएप मैसेज के जरिए की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिश्नोई कौन हैं - गुरु जंभेश्वर के प्रकृतिपूजक समाज की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें:- 'लॉरेंस से बिश्नोई समाज ने नहीं तोड़े संबंध', बिश्नोई समाज के अध्यक्ष बोले- हमारी नजर में सलमान खान और लॉरेंस दोनों दोषी 

Advertisement
Topics mentioned in this article