Rajasthan Election 2023: पश्चिमी राजस्थान पर भाजपा का फोकस, नड्डा जैसलमेर तो योगी बाड़मेर में आज करेंगे सभा

Rajasthan Assembly Election 2023: 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जैसलमेर की दोनों ही विधानसभा सीटों जैसलमेर व पोकरण पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही अब राजस्थान में सभी पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर नेताओं द्वारा अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर समर्थन मांगने का सिलसिला शुरू हो गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज जैसलमेर आएंगे. यहां वे हनुमान चौराहे पर भाजपा उम्मीदवार छोटू सिंह भाटी के पक्ष में आम जन सभा को संबोधित करेंगे.

2 बजे होगी नड्डा की सभा

भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि हनुमान चौराहे पर आज दोपहर 2 बजे चुनावी सभा का आयोजन होगा. इस सभा की तैयारियों को लेकर सभी बीजेपी पदाधिकारियों को निर्देश देकर कार्यभार सौंपे गए हैं. इसके साथ ही हनुमान चौराहे पर भी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. नड्डा ओसियां, बिलाड़ा होते हुए हेलीकॉप्टर से 2:40 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे. तत्पश्चात सीधा सभा स्थल पर पहुंचेंगे. हनुमान चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद जोधपुर लौट जाएंगे. जोधपुर में वे संगठनात्मक बैठक और वोटर्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

पश्चिमी राजस्थान पर फोकस

2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जैसलमेर की दोनों ही विधानसभा सीटों जैसलमेर व पोकरण पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पश्चिमी राजस्थान के बायतु में पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर की दोनों ही सीटों के लिए समर्थन मांगा था. वहीं आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसलमेर व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाड़मेर के शिव व सिवाना में सभा को सम्बोधित करेंगे.

Advertisement

'बड़े चेहरों का इफेक्ट नहीं'

राजनितिक विश्लेषकों की मानें तो दोनो ही विधानसभा सीटों पर चुनाव में सामान्यत: राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं व बड़े चेहरों का कोई विशेष इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है. पश्चिमी छोर पर बसे जैसलमेर के चुनाव में प्रत्याशी के चेहरे, स्थानीय नेताओं, जातिगत समीकरण व क्षेत्रवाद का बड़ा प्रभाव रहता है.

Advertisement