विज्ञापन

'बीजेपी ने कांग्रेस का गुस्सा जनता पर उतरा', अशोक चांदना बोले- बूंदी में 16 दिसंबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

अशोक चांदना ने कहा कि दो दिन पहले बूंदी जिले में बिजली विभाग की बहुत बड़ी रेड हुई, और सवासो से करीब वीसीआर काटे गए, करीब 22 लाख के चालान काटे गए. ख़ास तौर से हिंडौली विधानसभा को टारगेट किया गया है,

'बीजेपी ने कांग्रेस का गुस्सा जनता पर उतरा', अशोक चांदना बोले- बूंदी में 16 दिसंबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

Ashok Chandna: कांग्रेस नेता और बूंदी की हिंडौली सीट से विधायक अशोक चांदना ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भजनलाल सरकार कांग्रेस से गुस्से का बदला किसानों से ले रही है. उन्होंने बूंदी जिले में बिजली विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे जिलों में किसानों को परेशान किया जा रहा है. किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. उनके चालान किये जा रहे हैं. 

चांदना ने बिजली विभाग पर उनकी विधानसभा हिंडौली में किसानों को ज़्यादा परेशान करने का आरोप लगाया है. 

ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, '' आपने देखा दो दिन पहले बूंदी जिले में बिजली विभाग की बहुत बड़ी रेड हुई, और सवासो से करीब वीसीआर काटे गए, करीब 22 लाख के चालान काटे गए. ख़ास तौर से हिंडौली विधानसभा को टारगेट किया गया है, क्यूंकि 22 में से साढ़े 14 लाख का चालान हिंडोली विधानसभा से काटे गए. हिंडौली विधानसभा को सरकार टारगेट कर रही है. ''

''जो गुस्सा कांग्रेस पार्टी से है, उसे जनता पर मत निकालो''

उन्होंने कहा कि अगर आपको अशोक चांदना को टारगेट बनान है, कांग्रेस को टारगेट बनना है लेकिन आप इसका गुस्सा आप जनता पर न निकालें, भाजपा किसान विरोधी पार्टी है. हम चाहते हैं कि किसानों को रात में नहीं दिन में बिजली मिले, इन सब मुद्दों को लेकर बूंदी कलेक्ट्रेट पर 16 तारीख़ को प्रदर्शन किया जायेगा. 

यह भी पढ़ें - सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे हरियाणा जैसा पराक्रम!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close