
Rajasthan News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत दिलाने वाले राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. अब वे दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) में पार्टी के प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक में भाजपा के संगठन महासचिव बी.एल. संतोष ने कुछ सीटों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. यह जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही उनका कॉन्फिडेंस हाई लेवल पर है. बीजेपी में सभी को उम्मीद है कि वे दिल्ली में भी हरियाणा जैसा पराक्रम रिपीट करेंगे.
अमित शाह ने थपथपाई थी पीठ
हरियाणा में भाजपा को जीत दिलाने वाले सतीश पूनिया से जब पंचकुला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की थी, जो उन्होंने खुश होकर सतीश पूनिया की पीठ थपथपाई थी और इस कामयाबी के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई भी दी थी. इस दौरान की तस्वीर और वीडियो ने कई दिनों तक सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोरी थीं. उस वीडियो के सामने आने से यह माना जाने लगा था कि सतीश पूनिया का बीजेपी में राजनीतिक कद बढ़ गया है और जल्द ही उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अब कुछ महीने बाद ऐसा ही हुआ और पूनिया को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी गई.
केजरीवाल का ऐलान बनेगा चुनौती
सतीश पूनिया के सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से एक दिन पहले किए गए उसे ऐलान का तोड़ निकालना है, जिसके तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे. केजरीवाल की पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. इसीलिए आचार संहिता लगने से 10-15 दिन पहले उन्होंने महिलाओं को लुभाने के लिए यह घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को मूल रूप से 1,000 रुपये प्रति माह देने का प्रस्ताव था. अगर आम आदमी पार्टी अगला चुनाव जीतकर सरकार बनाती है तो महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे.
फरवरी में हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनावदिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. कांग्रेस ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का है. उन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक एक भी सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
ये भी पढ़ें:- जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जिस बच्चे का चूहे ने पैर कुतरा, आज सुबह उसकी हुई मौत