Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने बनाई रणनीति, जयपुर में हुई कोर कमेटी की बैठक

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज की बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन इस बार भी आपके तय मान कर चलिए, जिस तरह से विधानसभा चुनाव में एक तरफ जीते थे. वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी एक तरफ़ा भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जयपुर (Jaipur) भाजपा मुख्यालय में आज कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Committee Meeting) का आयोजन किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बैठक में मिशन 25 को लेकर चर्चा की जाएगी, और कार्यकर्ताओं के लिए आगे की रणनीति तय होगी.

'सभी 25 सीटें जीतेगी बीजेपी'

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'विधानसभा चुनाव से पहले भी पूरे विश्वास के साथ कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ जीत रही है. इस बार फिर कह रहा हूं राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 25 सीटें बीजेपी जीत रही है. भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय कार्य नहीं करती है. पार्टी सामाजिक सरोकार की विशेषता और राजनीतिक मुद्दों पर लगातार काम करती है. समाज में चिंतन के लिए और जागृत करने के लिए संवाद का काम वर्ष भर 365 दिन काम करती है.'

Advertisement

राजनीतिक मुद्दों पर होगी चर्चा

शेखावत ने आगे कहा, 'बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक निरंतर सक्रिय रहता है. पार्टी की प्रतिष्ठा, पार्टी के प्रति लोगों का भाव बड़े इसको लेकर प्रयास करते हैं. चुनाव को लेकर कुछ राजनीतिक विषय पर चर्चा होती है, लेकिन चुनाव को निमित्त बैठक हो ऐसा कुछ नहीं है. आज की बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन इस बार भी आपके तय मान कर चलिए, जिस तरह से विधानसभा चुनाव में एक तरफ जीते थे, वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी एक तरफ़ा भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर कमल खिलने वाला है.'

Advertisement

इस बार 400 पार का दावा

उधर, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन वह जिसमें जो लक्ष्य मिला है कि अबकी बार 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक लगे हुए हैं. मेघवाल ने कहा कि कलस्टर प्रोग्राम के जरिये हो या अन्य बैठक या सम्मेलन के जरिए सभी काम कर रहे हैं. पार्टी के गृहमंत्री तीन क्लस्टरों पर बैठक लेकर गए हैं और रणनीति पर चर्चा की है. आज कोर कमेटी की बैठक है,संगठन को मजबूत करने के लिए जो लक्ष्य है उसके साथ 25 के 25 सीट जीतने के मिशन पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- संवैधानिक मान्यता और पहचान के संकट की लड़ाई! ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'नहीं चाहिए राजस्थानी भाषा'