Rajasthan: सड़कों में देरी पर BJP नेता PWD पर भड़के, 7 दिन में काम शुरू न होने पर गोबर लेपने की दी चेतावनी

Rajasthan news: अनूपगढ़ में चार सड़कों का निर्माण होना था, जिसमें अनूपगढ़ एसडीएम कार्यालय से केंद्रीय बस स्टैंड तक गौरव पथ भी शामिल था. लेकिन कई महीनों से इसका निर्माण अधर में है जिसे लेकर भाजपा नेता ने पीडब्लयू विभाग को चेतावनी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
anupgrah News
NDTV

SrigangaNagar News: मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-2024 एवं 2024-2025 के तहत अनूपगढ़ में चार सड़कों का निर्माण होना था, जिसमें अनूपगढ़ एसडीएम कार्यालय से केंद्रीय बस स्टैंड तक गौरव पथ भी शामिल था. लेकिन कई महीनों से इसका निर्माण न होने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर भाजपा नेता मोहित छाबड़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग को जमकर फटकार लगाई है.

 पीडब्ल्यूडी विभाग को बताया निकम्मा

भाजपा नेता ने सड़क निर्माण कार्य शुरू न करवाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग को निकम्मा बताया और चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो सभी भाजपा कार्यकर्ता सड़क को गोबर से लीपेंगे. और अपने स्तर पर गोबर की सड़क बनाएंगे. 

सरकारी अस्पताल का भी रास्ता हुआ बन्द

भाजपा नेता  छाबड़ा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से केंद्रीय बस स्टैंड तक फैले यह गौरव पथ शहर के लिए महत्वपूर्ण है. इसी सड़क पर चार बैंक, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एडीएम कार्यालय, सैकड़ों दुकानें, और सबसे महत्वपूर्ण सरकारी अस्पताल स्थित है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण बरसात के दिनों में सरकारी अस्पताल में आने-जाने का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे आमजन और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने अधिकारियों पर तत्काल काम शुरू करने का दबाव बनाया है.

Advertisement

गौरव पथ और पुलिस थाना रोड पर अनदेखी

कोटा में गौरव पथ और पुलिस थाना रोड के निर्माण की मांग को लेकर आमजन और भाजपा नेता मोहित छाबड़ा कई बार PWD और प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं. मोहित छाबड़ा ने बताया कि सरकार ने सड़कों का बजट जारी कर दिया है, फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

उन्होंने आरोप लगाया कि PWD अधिकारी आमजन की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रहे हैं। संभाग स्तर के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन उनकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी. इस सरकारी अनदेखी से जनता में भारी आक्रोश है.

Advertisement

एसडीएम की फटकार पर 27 मई को दोबारा कार्य किया था शुरू

इन सड़कों का निर्माण काफी समय से रुका हुआ है. इसके कारण अप्रैल और मई महीने में एसडीएम सुरेश राव ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि शीघ्र ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए. 
एसडीएम की फटकार के बाद 27 मई को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गौरवपथ का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था मगर जून में बरसात आने के कारण काम को बंद करना पड़ा. पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण का कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर की इस नदी पर बने खेत और घर, पानी रुकने से ग्रामीणों की बढ़ी बैचेनी; बेहाल होकर प्रशासन पर फूटा गुस्सा

Advertisement
Topics mentioned in this article