Rajasthan By-Election: टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे बीजेपी नेता, कार्यकर्ताओं ने बंधाया ढांढस   

Rajasthan By-Election:  सलूंबर से बीजेपी नेता नरेंद्र मीणा का टिकट कटने पर ओजस्वी वाटिका में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया. कार्यकर्ताओं को देखते ही रोने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics:  सलूंबर के ओजस्वी वाटिका में सुबह से ही चलपहल शुरू हो गई. कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद नरेंद्र मीणा को बुलाया गया. नरेंद्र मीणा सम्मेलन में पहुंचते ही रोने लगे. फूट-फूटकर रोते हुए नरेंद्र मीणा ने कहा कि 20 साल से संघर्ष कर रहा हूं. लेकिन, किसी ने नहीं सुनी. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपको संघर्ष करने की जरूरत नहीं है. सलूंबर का एक एक कार्यकर्ता आपके साथ है. हम संघर्ष करेंगे.

सलूंबर तीन बार से लगातार जीत रही भाजपा 

राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है. इसमें सबसे चर्चित और हॉट सीट मेवाड़ की सलूंबर विधानसभा सीट है. क्योंकि यहां भाजपा, कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीन बार से लगातार जीत रही भाजपा में बगावत हो गई है. भाजपा शीर्ष नेता ने दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा की पत्नी को टिकट दे दिया. इसके विरोध में भाजपा नेता नरेंद्र मीणा उतर आए हैं. 

विरोध में बुलाया कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

नरेंद्र मीणा पिछले तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा में एक्टिव सक्रियता निभा रहे थे. पिछली बार दावेदारी जताई, लेकिन अमृतलाल मीणा को टिकट मिल गया. तब भी उन्होंने अंदरूना विरोध जताया था. लेकिन, पार्टी पदाधिकारियों की समझाने से वह पीछे हट गए थे. इस बार नरेंद्र मीणा को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें ही टिकट मिलेगा. लेकिन, भाजपा ने सहानुभूति फैक्टर देखते हुए शांता मीणा को टिकट दे दिया. इसके बाद सलूंबर में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया. इस सम्मेलन में सलूंबर विधानसभा से प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: RSS के 10 कार्यकर्ताओं को चाकू घोंपने वाले के घर पर चला बुलडोजर,  मंदिर में किया था अवैध कब्जा