Rajasthan: बजट सत्र से पहले बीजेपी ने बनाई रणनीत‍ि, बुलाई व‍िधायक दल की बैठक

Rajasthan: राजस्‍थान व‍िधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. सीएम भजनलाल शर्मा 6 फरवरी को बहस का जवाब देंगे. 19 फरवरी को बजट पेश करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान व‍िधानसभा की फाइल फोटो.

Rajasthan: व‍िधानसभा के बजट सत्र से एक द‍िन पहले बीजेपी ने बुधवार (30 जनवरी) को व‍िधायक दल की बैठक बुलाई. 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा. बैठक में बीजेपी व‍िधायकों के साथ-साथ बीजेपी समर्थित न‍िर्दलीय और अन्‍य दलों के व‍िधायक शाम‍िल होंगे. मुंख्‍यमंत्री आवास पर बैठक होने की संभावना है.  बजट सत्र से पहले तैयार‍ियों की समीक्षा करेंगे. व‍िपक्ष के उठाए जाने वाले संभाव‍ित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

19 फरवरी को राज्‍य सरकार पेश करेगी बजट 

सरकार के एक साल के कामकाज पर भी बातचीत होगी. व‍िधायक सदन में पूरी तैयारी के साथ आएं और व‍िपक्ष के आरोपों के जवाब दे सकें. बजत्र सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल हर‍िभाऊ बागड़े के अभ‍िभाषण से होगी. राज्‍यपाल हर‍िभाऊ बागड़े का सत्र शुरू होने से पहले अभ‍िभाषण होगा. राज्‍यपाल के अभ‍िभाषण पर 3 से 4 फरवरी तक सदन में चर्चा होगी. सीएम भजनलाल शर्मा 6 फरवरी को बहस का जवाब देंगे.     राजस्‍थान सरकार 19 फरवरी को व‍िधानसभा में बजट पेश करेगी. भजनलाल सरकार का दूसरा बजट होगा. 

Advertisement

सभी मंत्री अपने व‍िभागों से संबंध‍ित प्रश्‍नों का उत्‍तर देंगे

व‍िधानसभा में व‍िपक्ष के सवालों का जवाब देने के ल‍िए मंत्र‍ियों का समय न‍िश्‍च‍ित क‍िया गया है. सभी मंत्री अपने व‍िभागों से संबंध‍ित प्रश्‍नों का उत्‍तर देंगे. बैठक के बाद व‍िधायकों के ल‍िए दोपहर में भोज की व्‍यवस्‍था है. यह बैठक भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की आलोचनाओं और सवालों का सटीक तरीके से जवाब देने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोटा में हॉस्टल-पीजी संचालकों को प्रशासन की डेडलाइन, 31 जनवरी से पहले करना होगा ये काम