Rajasthan Assembly: बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, गड़बड़ी का लगाया आरोप... SOG जांच की मांग

बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ ने ही विधानसभा में अपनी ही सरकार से सवाल किये और गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार काफी रोचक दिख रहा है. जहां विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल दाग रही है. वहीं कुछ बीजेपी विधायक ही अपने ही सरकार से सवाल पूछ रही है. जबकि NDA की सहयोग पार्टी के विधायक भी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. हाल ही में RLD विधायक सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ किले के मुद्दे को सदन में उठाया था, जिसके बाद गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया. इस पर सुभाष गर्ग ने कहा था अपने लोगों के लिए सवाल करने पर निशाना बनाया जा रहा है. वहीं अब एक बीजेपी विधायक ने ही विधानसभा में अपनी ही सरकार से सवाल किये और गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार (7 मार्च) को बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि UDH मंत्री ने हमारी बात खराब कर दी. 

Advertisement

रामबाग गोल्फ कल्ब के मुद्दे पर नहीं हुआ कुछ काम

विधायक कालीचरण सराफ ने रामबाग गोल्फ क्लब को लेकर सदन में सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने इस मामले को पहले भी उठाया था, जिस पर सरकार ने तीन घोषणाएं की थीं. UDH मंत्री ने कहा था कि दिल्ली की तर्ज पर गोल्फ क्लब चलाया जाएगा और जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच SOG से कराई जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. हालांकि इस पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बाकी घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा.

Advertisement

विधायक कालीचरण सराफ UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने फिर से कहा, अब तो कर देना, जिससे हमारी बात खराब नहीं हो.

Advertisement

SOG जांच की मांग

बता दें, रामबाग गोल्फ क्लब को लेकर पहले भी गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं. विधायक कालीचरण सराफ ने रामबाग गोल्फ क्लब गड़बड़ी को लेकर मांग की थी कि इस क्लब को दिल्ली की तर्ज पर संचालित किया जाए और इसमें हुई अनियमितताओं की जांच SOG से कराई जाए. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से सराफ ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया.