BJP अध्यक्ष के चुनाव के लिए कल नामांकन, CM भजनलाल-वसुंधरा समेत राजस्थान से 20 प्रस्तावक; देखें नाम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए राजस्थान से 20 वरिष्ठ नेताओं को प्रस्तावक के रूप में नामित किया गया है. नामांकन में शामिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात भी करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM भजनलाल-वसुंधरा समेत राजस्थान से 20 प्रस्तावक
IANS

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP President) के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं का जमावड़ा रहेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के लक्ष्मण की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस मौके पर पार्टी के लगभग सभी मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

राजस्थान से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 20 वरिष्ठ नेताओं को प्रस्तावक के रूप में नामित किया गया है. इनमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह समेत तमात वरिष्ठ नेता शामिल हैं. दिल्ली में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन में शामिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात भी करेंगे. 

राजस्थान से ये नेता हैं प्रस्तावक

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
  • डिप्टी सीएम दिया कुमारी
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा
  • राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर
  • अरुण चतुर्वेदी
  • अशोक परनामी
  • सतीश पूनिया
  • सीपी जोशी
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
  • राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी
  • सांसद मंजू शर्मा
  • ओंकार सिंह लखावत
  • सी आर चौधरी
  • जसवंत विश्नोई
  • कैलाश चौधरी
  • प्रभु लाल सैनी
  • नारायण पंचारिया
  • अजय पाल सिंह

20 जनवरी को होगा नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान

नामांकन प्रोसेस पूरा होने के बाद, नए भाजपा अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को होने वाली है. बता दें कि बिहार के पांच बार के विधायक नितिन नबीन (Nitin Nabin) को 14 दिसंबर को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन खरमास (अशुभ समय) के कारण पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनका औपचारिक पदभार ग्रहण रुका हुआ था, जो 14 जनवरी को खत्म हो रहा है. 

कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से नितिन नबीन ने अलग-अलग राज्यों का दौरा किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ मुलाकात की है.  नवीन पहले पार्टी में कई अहम संगठनात्मक पदों पर रह चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार अध्यक्ष का पद भी शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

मरने को मजबूर हैं अधिकारी-कर्मचारी, टीकाराम जूली का बयान- भाजपा के नेता दबाव बना रहे

Rajasthan: कांग्रेस में लौटे मालवीय, बोले- कांग्रेस से गया हुआ नेता भाजपा में कभी कंफर्टेबल महसूस नहीं करता