विज्ञापन

Rajasthan: कांग्रेस में लौटे मालवीय, बोले- कांग्रेस से गया हुआ नेता भाजपा में कभी कंफर्टेबल महसूस नहीं करता

मालवीय ने कहा कि अब वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे और जल्द ही बांसवाड़ा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan: कांग्रेस में लौटे मालवीय, बोले- कांग्रेस से गया हुआ नेता भाजपा में कभी कंफर्टेबल महसूस नहीं करता
महेंद्र सिंह मालवीय

Rajasthan: भाजपा से कांग्रेस में वापसी करने वाले आदिवासी बेल्ट के दिग्गज नेता महेंद्र सिंह मालवीय ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से पीसीसी वॉर रूम में मुलाकात की. मुलाकात के बाद मालवीय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि चालीस साल जिस घर में रहा वहां फिर से लौटकर आना अच्छा लग रहा है.

पार्टी छोड़ने के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर महेंद्र सिंह मालवीय ने कहा कि हां उनका फैसला गलत था, लेकिन आखिरकार अब वह वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच आंतरिक तौर पर बहुत बड़ा अंतर है और कांग्रेस से गया हुआ नेता भाजपा में कभी कंफर्टेबल महसूस नहीं करता.

कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे

मालवीय ने कहा कि अब वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे और जल्द ही बांसवाड़ा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस और भाजपा की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी है और उस पार्टी का मुकाबला भाजपा नहीं कर सकती.

''जो बातें पीछे छूट गई हैं उन पर अब चर्चा करना ठीक नहीं''

जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सरपंच से लेकर सीडब्ल्यूसी सदस्य तक सब कुछ दिया फिर पार्टी छोड़ने का फैसला क्यों लिया था? तो मालवीय ने कहा कि जो बातें पीछे छूट गई हैं उन पर अब चर्चा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है ये ही सबसे बड़ी बात है.

निकाय और पंचायत चुनाव की चुनौती को लेकर मालवीय ने कहा कि 25 सालों से बांसवाड़ा में पंचायत चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा है और इस बार भी बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें- मरने को मजबूर हैं अधिकारी-कर्मचारी, टीकाराम जूली का बयान- भाजपा के नेता दबाव बना रहे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close