Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की हैं. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अब भाजपा से अन्य दावेदारों ने बगावत के सुर तेज कर दिए हैं. सीकर जिले में भी नीमकाथाना और फतेहपुर विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से बगावत करने के मामले सामने आ रहे हैं.
भाजपा के नीमकाथाना विधानसभा से पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह बाजोर को टिकट दिया गया है. बाजोर को भाजपा उम्मीदवार घोषित करने पर 15 सालों से अपने आप को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए रघुवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक दी है.
ऐसे ही तस्वीर फतेहपुर विधानसभा की भी है. भाजपा की ओर से अपनी पहली लिस्ट में फतेहपुर विधानसभा से श्रवण चौधरी प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन भिंडा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में सीकर जिले में भाजपा की मुसीबतें लगातार बढ़ती नजर आ रही है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए अलग से टीम बनाकर पार्टी को ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किये हैं.
पार्टी के खिलाफ बयानों पर नजर
सीकर विधानसभा चुनाव के रण में भाजपा के बागी होने वाले उम्मीदवारों पर पार्टी ने भी एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने बयान और राजनितिक सभाओं पर निगरानी करने के लिए भी अलग से टीमका गठन किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि पार्टी के खिलाफ किसी भी मंच पर बयान देने या कोई भी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की सारी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी.
डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश?
पार्टी में हो रही बगावत और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने अब डैमेज कंट्रोल के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का डंडा पार्टी कार्यकर्ताओं पर चलने की तैयारी कर ली है. भाजपा ने अब तक दो सूची जारी की हैं. जिसमें सीकर विधानसभा की 6 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और सीकर और खण्डेला विधानसभा सीट के टिकटों की घोषणा अभी नहीं की है. भाजपा की ओर से 6 प्रत्याशी घोषित करने के बाद पार्टी में भी बगावत के सुर तेज़ हुए हैं. वहीं फतेहपुर और नीमकाथाना में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिससे भाजपा को बड़ा नुकसान होने की संभावना है.