पुलिस पर बयान देकर घिरे भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने सीएम के गढ़ में दी सफाई, जानिए क्‍या बोले 

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, उसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखा देगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीपी जोशी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.
जोधपुर:

राजस्‍थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा भीलवाड़ा के भट्टी कांड को लेकर पुलिस पर दिए बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है. हालांकि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ में इस मामले को लेकर सफाई दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिल्ली जाने से पहले एयरपोर्ट पर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भीलवाड़ा में हुए कांड को लेकर मैंने संबंधित पुलिस थाने के बारे में बोला था. उन्‍होंने कहा कि पीड़ितों ने जिस तरह की बात बताई थी, उसी को लेकर उन्होंने पुलिस पर बयान दिया था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पूरी पुलिस ऐसी नहीं है. 

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, उसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पूरी पुलिस ऐसी नहीं है, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखा देगी.

Advertisement

दरअसल, भीलवाड़ा में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. जोशी के बयान के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों में भी नाराजगी देखने को मिल रही थीं. कांग्रेस की जोधपुर शहर विधायक ने भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान की निंदा की है और उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. विधायक मनीषा पवार ने कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे आम जनता की सुरक्षा में कार्य करती है और विपरीत परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी को अंजाम देती है. यहां तक की कोविड-19 जैसी महामारी में भी पुलिस ने आम लोगों की पूरी मदद की थी. 

Advertisement

पवार ने कहा कि जब परिवार के लोग साथ छोड़ देते थे और प्रदेश में कोई भी वारदात होती है तो पुलिस तुरंत अपराधियों को पकड़ कर न्याय दिलाने का कार्य कर रही है. ऐसे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के बयान की कांग्रेस निंदा करती है और विरोध भी करेगी. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article