NDTV से बोले सीपी जोशी-" भ्रष्टाचार में डूबी है गहलोत सरकार, 50 % के बिना कोई काम नहीं होता "

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 156 सीट जीतने की बात पर जोशी ने कहा कि, 2013 में भी उन्होंने कहा था कि, वो मुख्यमंत्री बनेंगे फिर 21 सीट आईं. वो खुद अपनी ही पार्टी के लोगों को ठिकाने लगाने में लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

NDTV Rajasthan Launching: जयपुर में आयोजित NDTV राजस्थान के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्थान BJP Rajasthan President  सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.आजकल तो इन्हीं के लोग कहते हैं कि 50 टका के बिना कोई काम नहीं होता. मुख्यमंत्री गहलोत की 156 सीट जीतने की बात पर जोशी ने कहा कि 2013 में भी उन्होंने कहा था कि, वो मुख्यमंत्री बनेंगे फिर 21 सीट आईं. वो खुद अपनी ही पार्टी के लोगों को ठिकाने लगाने में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि हम हमारी उपलब्धियों पर वोट मांगेंगे. 10 साल में वो काम हुआ जो 60 साल में नहीं हुआ. आज महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है. हमने इस पर खूब आवाज़ उठाई है.. इसलिए पीड़िताओं को न्याय मिल पाया. 

Advertisement
Advertisement

गहलोत सरकार की सरकारी योजनाओं पर उन्होंने कहा कि सिलेंडर के आधे पैसे केंद्र सरकार देती है. बिजली के दाम 18 बार बढ़ाए गए हैं. इस बार हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. राजस्थान में बीजेपी के मुख्यमंत्री  चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका चेहरा कमल का फूल और नरेंद्र मोदी है. हमारे यहां लोकतंत्र है. 

Advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 156 सीट जीतने की बात पर जोशी ने कहा कि, 2013 में भी उन्होंने कहा था कि, वो मुख्यमंत्री बनेंगे फिर 21 सीट आईं. वो खुद अपनी ही पार्टी के लोगों को ठिकाने लगाने में लगे हैं.

वहीं, 'वन नेशन वन इलेक्शन' के सवाल पर उन्होंने कहा कि, हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं. इससे वर्क लोड बढ़ता है. काफी लोग काम में लग जाते हैं. इस बार बात होनी चाहिए.

Topics mentioned in this article