SawaiMadhopur Road Accident: पीएम मोदी की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल

SawaiMadhopur: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Sawai Madhopur News: राजस्थान  के सवाईमाधोपुर में आज यानि मंगलवार को सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.यह हादसा सवाई माधोपुर के एक्सप्रेसवे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार  का हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी कार्यकर्ता  जयपुर में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे. जहां एक्सप्रेसवे पर कुस्तला टोल के पास इनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें चार से पांच लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है. इनमें गंभीर रूप से घायल जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है. जयप्रकाश सांवरिया और सुरजीत सिंह सहित अन्य घायलों का उपचार वही जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए केस की जांच शुरू कर दी है. जिसमें पता चला है कि एक्सप्रेसवे पर चढ़ते समय गलत साइड से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे. 

Advertisement

जयपुर आ रहे है आज पीएम 

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर आएंगे. यहां वह करीब 3 घंटे तक रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वाटिका रोड पर आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' प्रोग्राम में शामिल होंगे और वहां से बिजली, पानी, सड़क, रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन भी करेंगे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit LIVE Updates: राजस्थान के 21 जिलों में आज खत्म होगा जल संकट, PM Modi जयपुर से करेंगे PKC-ERCP का उद्घाटन

Advertisement
Topics mentioned in this article