Rajasthan: वंदे भारत कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रभारी मंत्री का किया घेराव, प्रशासन में मचा हड़कंप

Rajasthan News: भरतपुर में शुक्रवार को वंदे मातरम कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री सुरेश रावत को घेर लिया, जिससे प्रशासन सकते में आ गया. उन्होंने आनन-फानन में बड़ी मुश्किल से मंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभारी मंत्री का घेराव करते हुए भाजपा कार्यकर्ता
NDTV

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन उपखंड में एसडीएम के खिलाफ उपजा विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. स्थानीय उपखंड अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज यानी शुक्रवार को वंदे भारत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार रावत का घेराव किया. इस दौरान काफी देर तक गरमा गरमी बनी रही. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं के बीच से मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला.

विधायक जगत सिंह ने CM को लिखा पत्र

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उच्चैन उपखंड अधिकारी के एपीओ की मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं मानी गई है. इसलिए वह यहां आकर अपनी मांग पर कार्रवाई करने के लिए उन्होंने मंत्री का घेराव किया. उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए क्षेत्रीय विधायक जगत सिंह ने सीएम भजनलाल शर्मा को इसके लिए शिकायत पत्र भेजा है. विधायक ने आरोप लगाया है कि एसडीएम आमजन के साथ अपमानजनक व्यवहार करती हैं और नागरिकों के कार्यों में अनावश्यक विलंब करती हैं, जिससे जनता में असंतोष है.

 एसडीएम पर लगाए  गंभीर आरोप

विधायक ने कहा कि 5 नवंबर को फतेहपुर (उच्चैन) गांव में रात्रि चौपाल के दौरान एसडीएम ग्रामीणों की शिकायत सुने बिना ही वहां से चले गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर एससी/एसटी एक्ट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

मंत्री के घेराव की वजह

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और उनका अन्यत्र तबादला किया जाए, ताकि क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था सामान्य हो सके. इसी मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार रावत का घेराव किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Anta By poll News: टीकाराम जूली का CM भजनलाल पर पलटवार, बोले- भ्रष्टाचार के आरोपों वाले नेताओं को BJP ने दी क्लीन चीट

Topics mentioned in this article