Tika Ram Jully News: अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता चुनावी मैदान में जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. अपनी-अपनी पार्टियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए, राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सीएम भजनलाल शर्मा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार की राजनीति करने का आरोप लगाया था.
CM भजनलाल शर्मा के भ्रष्टाचार वाले बयान पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष जूली दो दिनों से अंता के दौरे पर है, इस दौरान वह चुनाव में पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए गांव में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को दौरे के दौरान टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जरिए मांगरोल में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले बयान का पलटवार किया है.
सबसे बड़े भ्रष्टाचारी तो भाजपा वाले है- टीका राम जूली
नेता प्रतिपक्ष जूली ने आगे कहा कि बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को तंग करने का काम किया है, तो इस लिहाज से तो सबसे बड़े भ्रष्टाचारी तो भाजपा वाले है. जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. वे सब बीजेपी में शामिल हो गए. और उसके बाद उन सबको क्लीन चीट दे दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसके भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं? किसे जमीनें आवंटित हो रही हैं, और क्या उन्हें पता नहीं है कि उनकी नाक के नीचे भू-माफिया, खनन माफिया और बजरी माफिया गैरकानूनी तरीके से रोजाना भ्रष्टाचार कर रहे हैं? चुनाव आते ही भ्रष्टाचार क्यों याद आया, इससे पहले वह क्या कर रहे थे?
9 नवंबर तक अंता में करेंगे चुनाव प्रसार
बता दें कि नेताप्रतिपक्ष जूली 9 नवंबर तक अंता विधानसभा क्षेत्र में रहकर कांग्रेस के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे. वह करीब रोजना 6 से ज्यादा गांवों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बयान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवंबर के पहले सप्ताह में अंता उपचुनाव के लिए मांगरोल में एक रोड शो और जनसभा को संबोधित किया था.जिसमें मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर 'भ्रष्टाचार की राजनीति' करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने बयान में विशेष रूप से कांग्रेस पर उनके पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों के माध्यम से देश के विकास को बाधित करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया दिए थे भ्रष्टाचार के संकेत
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर सीधे भ्रष्टाचार के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह भ्रष्टाचार अब किसी भी कीमत पर जारी नहीं रहेगा. यदि वे कोई भी गलत काम करते हैं, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे क्योंकि हम लोकतंत्र के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं."उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार रही है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: खनन मामले में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम पहुंचीं झुंझुनूं; चंदा इकट्ठा कर लोगों ने NGT में लड़ा केस