Rajasthan News: श्रीगंगानगर की जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, विचाराधीन कैदी पर किया हमला

श्रीगंगानगर की सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी पर तीन कैदियों ने नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर की सेंट्रल जेल में सोमवार को कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में तीन कैदियों ने एक विचाराधीन कैदी पर नुकीली कील से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमला करने वाले तीन कैदी किसी गैंग से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं. 

साथ रह रहे थे चारों कैदी 

सेंट्रल जेल के अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि वारदात को तीन कैदियों ने मिलकर अंजाम दिया. उन्होंने अपने ही एक साथी पर जेल में पड़ी नुकीली कील से हमला कर दिया, जिससे अन्य कैदी घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, सेंट्रल जेल के प्रहरी रायपुर निवासी गुरवीर सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.

घायल हुआ विचाराधीन कैदी आकाश

रिपोर्ट में उसने बताया कि जेल में गंभीर धाराओं में बंद विचाराधीन कैदी हनुमानगढ़ के नेठराना निवासी सुशील, रोहिड़ावाली निवासी संजीव और आठ एचएच ढाणी निवासी भारत भूषन ने मिलकर हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी आकाश पर हमला कर दिया. इस हमले में आकाश घायल हो गया, उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैदी के गर्दन पर आई चोट

हमला करने वाले सुशील, संजीव और भारत भूषण व घायल आकाश विभिन्न मामलों में विचाराधीन है और चारों पिछले कुछ दिन से साथ ही रह रहे थे. चारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान सुशील, संजीव और भारत भूषण ने जेल कैंपस में पड़ी एक नुकीली कील ली और इसे किसी चीज से जोड़कर आकाश पर हमला कर दिया. हमले के दौरान आकाश की गर्दन पर चोट आई और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जांच एएसआई राकेश को दी गई है 

Advertisement