
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र में फलोज की पहाडियों पर एक बालिका का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. बालिका की पहचान मसानिया गाँव निवासी 12 साल की डिम्पल के रूप में की है. डिम्पल छठी कक्षा की छात्रा थी जो की 23 अप्रैल से घर से लापता थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
23 अप्रैल को बिना बताए घर से निकल गई थी डिंपल
डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस के अनुसार खजुरिया निवासी प्रकाश भगोरा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी डिम्पल उसके मामा के घर मसानिया रहती थी और कक्षा में छठी कक्षा में पढ़ती थी. डिम्पल 23 अप्रैल को बिना बताए घर से निकल गई थी जो वापस घर नहीं लौटी थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा जिस पर परिजनों ने 24 अप्रैल को दोवडा थाने में रिपोर्ट दी थी.
शव बबूल के पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ है
इधर आज पुलिस को फलोज की पहाड़ी पर एक पेड़ पर बालिका का शव लटके होने की सुचना मिली. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की एक बालिका का शव बबूल के पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ है. पुलिस ने शिनाख्तगी के प्रयास किये तो बालिका की पहचान मसानिया निवासी डिम्पल के रूप में हुई. सुचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को मौके से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - 'किरोड़ी बजरी चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं