Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक नर्सिंग छात्र का शव फंदे से लटकता मिला है. घटना जयपुर के सीतापुरी की है जहां किराये के मकान में रह रहे नर्सिंग छात्र प्रियांशु चावला का शव मिला है. छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. वहीं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बंद कमरे में शव मिलने से पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है. लेकिन परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है.
मृतक के पिता श्यामलाल चावला ने सांगानेर सदर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे.
परिवार ने मकान मालिक को किया था फोन
जानकारी के अनुसार प्रियांशु किराये के मकान में अकेला रह रहा था. कई बार फोन करने के बावजूद जब परिजनों से उसकी बात नहीं हो पाई तो उन्होंने मकान मालिक को फोन किया. छात्र द्वारा कमरे का गेट नहीं खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने ग्राइंडर से दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया तो प्रियांशु का शव फंदे से लटका मिला.
मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के शरीर पर भी किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं लेकिन परिवारजन इसे सामान्य आत्महत्या नहीं मान रहे हैं.
मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि फंदे कमरे और मोबाइल से साक्ष्य जुटाए जा सकें. परिजनों का कहना है कि प्रियांशु मानसिक रूप से मजबूत था और उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में आत्महत्या की संभावना बेहद कम है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Ajmer News: SP वंदिता राणा का बड़ा एक्शन, 10 हज़ार की रिश्वत लेने वाले कांस्टेबल को किया निलंबित