
SP Vandita Rana: अजमेर जिले के नसीराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां झड़वासा चौकी में तैनात कांस्टेबल चुनाराम को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. मामला पूर्व फौजी किशन से जुड़ा है, जिसने आईजी को शिकायत दी थी कि कांस्टेबल ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग की थी.
कांस्टेबल ने 5 हज़ार रुपए रिश्तेदार को कराए ट्रांसफर
परिवादी किशन का आरोप है कि उसे थाने में बंद कर दबाव बनाया गया और 10 हजार रुपए देने को मजबूर किया गया. किशन ने इसमें से 5 हजार रुपए नकद और 5 हजार रुपए ऑनलाइन कांस्टेबल के एक रिश्तेदार को दिए. शिकायत के अनुसार, यह विवाद उसके घर के पास हुए अवैध निर्माण को लेकर शुरू हुआ था. किशन ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग में की थी, लेकिन आरोप है कि कांस्टेबल ने दूसरे पक्ष से पैसे लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

आरोपी कांस्टेबल चुनाराम
आरोप गंभीर मानते हुए एसपी ने कांस्टेबल को किया निलंबित
मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल चुनाराम को निलंबित कर दिया. पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और वर्दी के दुरुपयोग के मामलों में सख्त रुख अपनाया जाएगा. फिलहाल, मामले की जांच उच्चाधिकारियों के स्तर पर की जा रही है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जा सके.
यह भी पढ़ें-