Hanumangarh News: जिस मामा के घर जाते लापता हो गई थी उसी के घर मिला बच्ची का शव

रविवार को एक दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर आशंकित परिजनों ने रोष जताया और सोमवार को चक्काजाम की चेतावनी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में पिछले दो दिन से लापता छोटी बच्ची का पुलिस ने शव बरामद किया है. शनिवार 16 अगस्त की शाम 9 साल की बच्ची पड़ोस में अपने मामा के घर जाने के लिए गई थी. लेकिन उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था. अब उसी मामा के घर से बच्ची का शव बरामद किया गया है.

मामा के घर जाते समय हुई थी लापता

सोमवार, 18 अगस्त को पुलिस ने उसी मामा के घर बच्ची का शव बरामद किया. बच्ची का शव उसके घर में एक संदूक में बोरी में बंद मिला. सबसे हैरानी की बात ये है कि पिछले दो दिनों से मामा बच्ची के घर ही रहकर परिवार को सांत्वना दे रहा था. फिल एसपी हरीशंकर, सीओ सिटी मीनाक्षी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया है. साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और एमओबी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है.

शनिवार को लापता हो गई थी बच्ची

हनुमानगढ़ की बरकत कॉलोनी की रहनेवाली बच्ची शनिवार की शाम पड़ोस में रहने वाले मामा के घर जाने के लिए निकली थी. मगर वह लौटकर नहीं आई. उसके पिता ने पुलिस को बताया कि मामा के घर पर नहीं होने के कारण बच्ची वापस अपने घर लौटने लगी लेकिन सौ फुटा रोड पर कहीं गायब हो गई और काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला.

रविवार को एक दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर आशंकित परिजनों ने रोष जताया और सोमवार को चक्काजाम की घोषणा कर दी थी. पुलिस अधीक्षक एसपी हरि शंकर और डीएसपी मीनाक्षी के नेतृत्व में टाऊन पुलिस, जिला विशेष टीम और साइबर पुलिस सहित कई टीमें बच्ची की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: मामा के पास गई 9 साल की बच्ची लौटते समय लापता, हंगामे के बाद एसपी ने संभाला मोर्चा

Topics mentioned in this article