Dia Mirza: बेटे के साथ खास मिशन पर राजस्थान घूमने आईं दीया मिर्जा, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बोलीं- फिर वापस आऊंगी

Rajasthan Touism: इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें दीया और अव्यान कैमरे के सामने खड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dia Mirza's tour in Rajasthan: बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा हाल ही में अपने बेटे अव्यान के साथ राजस्थान घूमने गई थीं. अब उनके आने की वजह के बारे में अभिनेत्री ने बताया कि उनकी यह यात्रा एक खास मिशन के लिए थीं, जिसके बारे में वह बाद में बताएंगी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें दीया और अव्यान कैमरे के सामने खड़े हैं और छोटा बेटा दूरबीन से उस जगह को निहार रहा है. मां और बेटे की जोड़ी को कुछ व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए भी देखा जा सकता है. दरअसल, 10 मार्च को बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का उदयपुर (Udaipur) के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर पहुंची थीं. कुछ समय रुकने के बाद, उन्होंने जवाई, पाली के लिए रवाना हुआ. जवाई (Jawai) घूमने के बाद उन्होंने यहां तेंदुओं के संरक्षण के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा भी लिया था. साथ ही जवाई क्षेत्र में सफारी करने भी गई, जहां उन्होंने लेपर्ड भी देखे.

जवाई यात्रा के बारे में दी ये जानकारी

दीया ने इस यात्रा के बारे में लिखा, "हम पिछले सप्ताह राजस्थान के लुभावने जवाई में एक बहुत ही खास मिशन के लिए गए थे. इसके बारे में जल्द ही और जानकारी दी जाएगी. यात्रा के दौरान यहां के स्वादिष्ट भोजन ने हमारी यात्रा को अधिक सुखद बना दिया. हम जल्द ही फिर से वापस आएंगे."

Advertisement

पिछले हफ्ते 10 मार्च को दीया मिर्जा बेटे के साथ जवाई यात्रा पर पहुंचीं थी.

महिला सशक्तिकरण पर मुखर रही हैं दीया मिर्जा

दीया महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर भी बेहद मुखर रही हैं. दीया ने हाल ही में महिलाओं को खुद को और एक-दूसरे को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, दीया ने कहा था, "मुझे लगता है कि कुछ चीजें हैं जिन्हें हर जगह हर महिला को पहचानने की जरूरत है. एक यह कि हर महिला को अपने अस्तित्व की पूरी क्षमता हासिल करने का अधिकार है और दुनिया में कुछ भी उसे कभी नहीं रोक सकता है. महिलाओं का समर्थन करने वाली महिलाएं वास्तव में इस काम को आगे बढ़ा सकती हैं और इस वास्तविकता को संभव बना सकती हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज हो सकता है खत्म, खिलेगी धूप; पढ़ें IMD का ताजा वेदर अपडेट

Advertisement

Topics mentioned in this article