IIFA अवार्ड्स 2025: जयपुर में आयोजित होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा शो, नए अंदाज में नजर आएगी पिंक सिटी

आईफा अवॉर्ड्स की वजह से जयपुर के होटल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर रौनक देखने को मिल रही है. हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस को नए अंदाज़ में तैयार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IIFA Awards 2025 in Jaipur: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आईफा 2025 का आयोजन इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में होने जा रहा है. बड़ी बात ये है कि इस आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी भी लॉन्च होगी. जिससे ज़रिए प्रदेश को एक प्रमुख शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है.

राजस्थान टूरिज़म विभाग फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति ला रही है, जिससे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर जैसी जगहों को फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक बनाया जाएगा. इस नीति के तहत 3000 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है, जिससे फिल्म उद्योग में 1.5 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है.

हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस को तैयार किया गया 

आईफा अवॉर्ड्स की वजह से जयपुर के होटल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर रौनक देखने को मिल रही है. हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस को नए अंदाज़ में तैयार किया गया है. इस आयोजन से न केवल राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

Advertisement

बॉलीवुड के बड़े सितारे शिरकत करेंगे

आठ और नौ मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड में बॉलीवुड के बड़े सितारे शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. एक खास सेगमेंट राज कपूर की 100वीं जयंती को समर्पित होगा. इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान खास ट्रिब्यूट परफॉर्मेंस देंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - नशे में था ड्राइवर, बारां में पलटी स्लीपर बस, करीब दो दर्जन से ज़्यादा यात्री हुए घायल

Topics mentioned in this article