![Accident In Rajasthan: नशे में था ड्राइवर, बारां में पलटी स्लीपर बस, करीब दो दर्जन से ज़्यादा यात्री हुए घायल Accident In Rajasthan: नशे में था ड्राइवर, बारां में पलटी स्लीपर बस, करीब दो दर्जन से ज़्यादा यात्री हुए घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/s41as6no_4_625x300_11_February_25.gif?downsize=773:435)
Baran News: बारां जिले में तलावड़ा के पास नेशनल हाईवे 27 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां उत्तर प्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल होने की खबर है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बारां जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक एक स्लीपर बस अहमदाबाद और सूरत के यात्रियों को लेकर जा रही थी. हादसे से पहले बस चालक और यात्री तलावड़ा के समीप एक ढाबे पर रुके थे. ढाबे से रवाना होने के बाद बस हाईवे पर असंतुलित होकर लहराने लगी और कुछ दूरी पर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे की हालत में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही बारां जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. वहीं, स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा और अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. पुलिस और प्रशासन ने तत्काल यातायात व्यवस्था सुचारू की और बस के मलबे को हटाया.
बस में सवार थे 40- 45 यात्री
बारां एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि बस में 40 से 45 यात्री सवार थे और शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है. वहीं, बारां जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि बस का रूट कानपुर से अहमदाबाद, सूरत होते हुए नासिक तक था. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बड़ा एक्शन, एल्विश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज होगी FIR