मुख्यमंत्री कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम ऑफिस में हलचल

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bomb Threat: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल में एक से दो घंटे के भीतर ब्लास्ट की धमकी दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट और CM ऑफिस दोनों स्थानों पर बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात की गईं. राजस्थान में धमकी भरे मेल की वारदात पिछले कुछ महीनों से जारी हैं. करीब 5 दिन पहले महेश्वरी गर्ल्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद 3500 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

इससे पहले 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, 2 कोर्ट परिसरों मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट में बम की झूठी धमकी दी गई. वहीं, 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस ई-मेल में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी. हालांकि यह सभी मेल झूठे निकले.

सचिवालय में बढ़ाई गई सुरक्षा

एक बार फिर धमकी भरे मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जयपुर के प्रशासनिक दफ्तरों में भी हलचल तेज हो गई है. सचिवालय में पुलिस की टीम पहुंच गई है और यहां की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में BDS, SDRF की टीम तैनात है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का CISF जवान छिंदवाड़ा में शहीद, पैर फिसलने के बाद 60 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ हादसा

Advertisement