
CISF jawan died in Chhindwara: राजस्थान के CISF जवान सुरेश कुमार महरिया का छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में निधन हो गया है. श्रीमाधोपुर के जाजोद के निवासी जवान 60 फीट गहरी खाई में गिर गया था. बीती शाम छिंदवाड़ा के तामिया से परासिया के बीच हादसा होने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास गाड़ी से उतरकर जवान पहाड़ी की ओर बढ़ा था. तभी पैर फिसलने से खाई में गिर गया था. जवान की पार्थिव देह आज दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचेगी, जहां सैनिक सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
2 घंटे तक चला था रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद उनके साथी जवानों ने सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 100 पर सूचना दी. इसके बाद परासिया पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. हालांकि तेज बारिश होने के चलते करीब 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जवान सुरेश कुमार महरिया को रस्सी के सहारे बाहर निकल गया. जवान को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुरेश कुमार के गांव में सूचना पहुंचने के बाद माहौल गम में तब्दील हो गया.
2015 में सीआईएसएफ में हुए थे भर्ती
जवान सुरेश कुमार महरिया खंडेला के जाजोद थाना इलाके के कांसरडा की ढाणी दीपावाली के रहने वाले थे. साल 2015 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे. उनकी पत्नी गृहणी है और बेटी कॉलेज में अध्यनरत है. जबकि छोटा बेटा 10वीं बोर्ड की पढ़ाई कर रहा है. पिता गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं और माता का पहले ही निधन हो चुका है. वहीं, छोटा भाई प्राइवेट सेक्टर में काम करता है और छोटे भाई की पत्नी राजस्थान पुलिस में पोस्टेड है.
यह भी पढ़ेंः 4 महीने पहले बाड़मेर के स्कूल में हादसे के चलते 1 मासूम की हुई थी मौत, आज भी जर्जर पड़ा है भवन