Rajasthan: पुलिस मुख्यालय पर बम होने की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

कंट्रोल रूम में बम धमकी की कॉल आने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा तो वह एक शराबी निकला. बम की धमकी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर पुलिस मुख्यालय पर बम होने की सूचना

Rajasthan News: गणतंत्र दिवस के दिन यानी रविवार को जयपुर पुलिस मुख्यालय को बम उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. बम की धमकी मिलने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. इधर पुलिस ने बम की धमकी देने के मामले में शिप्रा पथ से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, रात में करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके बम की धमकी दी गई है. 

कंट्रोल रूम को बम की दी सूचना

पुलिस ने बताया कि रविवार को रात में करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में बम होने की सूचना दी. पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा. उधर कंट्रोल रूम में बम धमकी की कॉल आने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा तो वह एक शराबी निकला. बम की धमकी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

पिछले साल जयपुर में परकोटा को उड़ाने की धमकी

इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में जयपुर में परकोटा में बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि सर्च के दौरान विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस फोन नंबर के आधार पर झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

भरतपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दो छात्र गुट में चली चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल; पसली और कमर में गहरे जख्म

Advertisement

Udaipur: उदयपुर में डांस बार को बम से उड़ाने की धमकी, देर रात भेजा गया मेल; टूरिस्ट सिटी में मचा हड़कंप

'गणतंत्र दिवस का भी सम्मान नहीं करते' पंचायत कार्यालय में गंदगी देख भड़के मदन दिलावर; कार्रवाई के निर्देश