विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'गणतंत्र दिवस का भी सम्मान नहीं करते' पंचायत कार्यालय में गंदगी देख भड़के मदन दिलावर; कार्रवाई के निर्देश

अलग-अलग ग्राम पंचायत के दौरे पर गए मदन दिलावर ने साफ-सफाई न मिलने पर जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार लगाई. कई जगहे तो सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan Politics: 'गणतंत्र दिवस का भी सम्मान नहीं करते' पंचायत कार्यालय में गंदगी देख भड़के मदन दिलावर; कार्रवाई के निर्देश
पंचायत कार्यालय में गंदगी देख भड़के मदन दिलावर

Rajasthan News: रविवार को कोटा में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करने के बाद मंत्री मदन दिलावर ने अलग-अलग 3 ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत कार्यालय में साफ सफाई न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. गोदलियाहेड़ी ग्राम पंचायत में एक कोने और गंदगी में झंडारोहण देखकर मदन दिलावर सरपंच पर भड़क गए और कहा कि कम से गणतंत्र दिवस का तो सम्मान कर लेते. झंडा गंदे चैंबर के ऊपर लगा रखा है. मंत्री ने बीडीओ को पंचायत की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.

बीडीओ को मंत्री ने दिए निर्देश

मदन दिलावर सबसे पहले तीरथ ग्राम पंचायत पहुंचे. वहां पर पंचायत कार्यालय पर गंदगी के ढेर देखकर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी से सवाल किया कि सफाई कब से नहीं की है. इस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई यहां होती ही नहीं है. मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि सरकार से 12 लाख रुपए प्रति वर्ष यानी 1 लाख रुपए प्रति माह भेजते हैं. फिर ग्राम पंचायत में सफाई क्यों नहीं हो रही? पंचायत की कार्यवाही रजिस्टर, मूवमेंट रजिस्टर और कैश बुक की जांच की.

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान रजिस्ट्र में एंट्री ठीक से नहीं मिली, सफाई का ठेका 8 जनवरी 2025 को होना बताया, लेकिन फर्म ने केवल 2 बार गांव में सफाई की है. इस पर मंत्री ने ठेका फर्म मेसर्स जगदीश को ब्लैकलिस्ट करने के साथ उसका भुगतान रोक कर जमानत राशि जब्त करने और जुर्माना लगाने के बीडीओ को निर्देश दिए. सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी दी कि 10 दिन का समय दे रहा हूं. सफाई नहीं हुई तो सरपंच निर्मला नायक और ग्राम विकास अधिकारी ज्योति दोनों को हटा दूंगा.

कोने में तिरंगा झंडा देख मंत्री नाराज

इसके बाद मंत्री मदन दिलावर गोदलियाहेड़ी ग्राम पंचायत पहुंचे. पंचायत कार्यालय के परिसर में गंदगी और झाड़ देखे कर मंत्री जी भड़क गए. बोले आज गणतंत्र दिवस है. कम से कम आज इस परिसर की झाड़ू लो लगा लेते. गणतंत्र दिवस का भी सम्मान नहीं करते हो. सरपंच मदन लाल से पूछा, झंडा रोहन किया या नहीं. इस पर सरपंच ने एक कोने में लगे झंडे को दिखाया. मंत्री ने कहा कि ध्वजारोहण किया या झंडे का अपमान किया है. झंडा गंदे चैंबर के ऊपर लगा रखा है. झंडे के नीचे झाड़ू भी नहीं लगाया है. सजावट करना तो दूर की बात है. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री का नाम सुनते मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने काटा फोन, कहा- रॉन्ग नंबर; मदन दिलावर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

अनूपगढ़ को फिर से जिला बनाने की मांग तेज, मैदान में उतरे भाजपा नेता; कानून मंत्री से मिलने का किया फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close