विज्ञापन

अनूपगढ़ को फिर से जिला बनाने की मांग तेज, मैदान में उतरे भाजपा नेता; कानून मंत्री से मिलने का किया फैसला

अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में जिले की बहाली की मांग जोर पकड़ रही है. इस सिलसिले में व्यापार मंडल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. हालांकि इस बैठक में और किसी भी पार्टी के नेता को नहीं बुलाया गया.

अनूपगढ़ को फिर से जिला बनाने की मांग तेज, मैदान में उतरे भाजपा नेता; कानून मंत्री से मिलने का किया फैसला
अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में शामिल नेता और कार्यकर्ता.

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के द्वारा 28 दिसंबर को अनूपगढ़ जिले को निरस्त कर दिया गया था. अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के बाद अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा राजस्थान सरकार से अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग की जा रही है. अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आज अनूपगढ़ के व्यापार मंडल में बैठक आयोजित की गई. 

बैठक में केवल भाजपा नेता शामिल

इस बैठक में स्थानीय भाजपा नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. इस बैठक में भाजपा के अलावा अन्य राजनैतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया गया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि भाजपा के पूर्व विधायक शिमला बावरी, संतोष बावरी, पवन दुग्गल, सभापति प्रियंका बैलान और भाजपा नेता मोहित छाबड़ा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से जिले की बहाली की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे.

जयपुर में लगातार उठ रही मांग

रविवार को बैठक के दौरान भाजपा नेता मोहित छाबड़ा ने कहा कि अनूपगढ़ जिले की बहाली की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से मांग उठानी चाहिए और सरकार तक इस मांग को पुरजोर तरीके से पहुंचाना चाहिए. जिससे अनूपगढ़ जिला बहाल हो सके. वहीं सभापति प्रियंका बैलान ने कहा की अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के बाद से ही वह जयपुर में भाजपा के नेताओं के संपर्क में है और अनूपगढ़ को जिला बहाल करने की मांग लगातार की जा रही है.

'अनूपगढ़ को पुन जिला बनाया जाएगा'

सभापति ने जिला बचाओ शंकर समिति को आश्वस्त किया कि जिला बहाली की मांग को लेकर नगर परिषद बोर्ड भी पूर्ण रूप से सकारात्मक प्रयास करेगा. इसके साथ ही पूर्व विधायक पवन दुग्गल और भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष नीतू राठौड़ ने कहा कि जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में जो भी निर्णय लिया जाएगा.

उस निर्णय के अनुसार वह जिला बहाली की मांग को उठाएंगे. नगर परिषद के उपसभापति सतपाल मुंजाल ने कहा कि जिला बहाली की मांग को लेकर वह भाजपा नेताओं से मिले हैं. जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि अनूपगढ़ को पुन जिला बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जिला हटने के 22 दिन बाद कलेक्टर ने किया गंगापुर सिटी का दौरा, लोगों ने कहा-क्या इसी तरह कभी-कभी दिखेंगे अफसर? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close