Ajit Pawar Plane Crash: बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का प्लेन क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त 4 से 5 लोग प्लेन में सवार थे, जिसमें पवार का नाम शामिल है. हादसे के बाद गंभीर घायल अजीत पवार और दूसरे लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का प्लेन क्रैश. लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा. गंभीर घायल अजीत पवार और दूसरे लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
NDTV Reporter

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान आज सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के वक्त विमान ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. हादसे के वक्त विमान में सवार 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

समाचार एजेंसी ANI ने 9:34 मिनट पर ट्वीट कर बताया कि मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सवार थे. यह विमान बारामती में सुबह 8:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अजित पवार आज बारामती के महत्वपूर्ण दौरे पर थे, जहां उनकी चार बड़ी चुनावी जनसभाएं होने वाली थीं.

दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हुआ परिवार

हादसे की खबर मिलते ही पवार परिवार में हलचल तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली में शरद पवार के आवास पर एक साथ मौजूद थे. खबर मिलते ही वे सभी तुरंत बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

Advertisement

CM और Dy CM की सभा का स्थान बदला

धाराशिव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संयुक्त जनसभा का स्थान तकनीकी और सुरक्षा कारणों से ढोकी से बदलकर अब सांजा कर दिया गया है. दरअसल, ढोकी में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतों की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद आज सुबह बारामती में हुए अजित पवार के विमान हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने किसी भी जोखिम से बचने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया है. अब सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच नए स्थल पर वीआईपी मूवमेंट और सभा की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

LIVE TV  देखें