Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान आज सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के वक्त विमान ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. हादसे के वक्त विमान में सवार 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी ANI ने 9:34 मिनट पर ट्वीट कर बताया कि मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सवार थे. यह विमान बारामती में सुबह 8:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Mumbai to Baramati charter plane crash landed at 8.45 am in Baramati, Maharashtra. Deputy CM Ajit Pawar was on board. More details awaited. pic.twitter.com/eHKwEgcn6C
— ANI (@ANI) January 28, 2026
दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हुआ परिवार
हादसे की खबर मिलते ही पवार परिवार में हलचल तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली में शरद पवार के आवास पर एक साथ मौजूद थे. खबर मिलते ही वे सभी तुरंत बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, बारामती में लैंडिंग के वक्त हादसा, बताया जा रहा कि अजित पवार किसी कार्यक्रम के लिए यहां पहुंच रहे थे.
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2026
पढ़िए पूरी खबर: https://t.co/Rnc8ub665s#AjitPawar #PlaneCrash pic.twitter.com/ZaXlv9Vfrd
CM और Dy CM की सभा का स्थान बदला
धाराशिव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संयुक्त जनसभा का स्थान तकनीकी और सुरक्षा कारणों से ढोकी से बदलकर अब सांजा कर दिया गया है. दरअसल, ढोकी में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतों की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद आज सुबह बारामती में हुए अजित पवार के विमान हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने किसी भी जोखिम से बचने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया है. अब सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच नए स्थल पर वीआईपी मूवमेंट और सभा की तैयारी की जा रही है.
LIVE TV देखें