Rajasthan News: राजस्थान के विधानसभा की सदाचार समिति ने शुक्रवार को तीन विधायकों से कमीशनखोरी के मामले में पूछताछ पूरी कर ली है. इनमें कांग्रेस की ऋतु बनावत अनीता जाटव और बीजेपी के रेवंतराम डांगा शामिल हैं. समिति ने आरोपों की जांच के लिए उन्हें बुलाया था जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा.
पूछताछ के दौरान विस्तृत सवाल-जवाब हुए और विधायकों ने दस्तावेज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा. रेवंतराम डांगा ने 15 दिन ऋतु बनावत ने 10 दिन और अनीता जाटव ने 7 दिन का समय लिया. वे इस दौरान अपने सबूत पेश करेंगे. समिति अब इन तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले से राजनीतिक हलकों में हलचल मची है.
विधायकों ने आरोपों को किया खारिज
रेवंतराम डांगा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने समिति के सामने पूरा पक्ष रख दिया. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई सच्चाई नहीं है और जल्द ही हकीकत सामने आएगी. ऋतु बनावत और अनीता जाटव ने भी अपने बचाव में मजबूत तर्क दिए. उन्होंने समिति से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई. तीनों विधायकों का कहना है कि वे निर्दोष हैं और जांच से सब साफ हो जाएगा.
पार्टियों ने अपनाया कड़ा रुख
स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीजेपी ने रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन में जवाब मांगा. डांगा ने स्टिंग को फर्जी करार दिया. उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति कई बार आया लेकिन उन्होंने हर बार इंकार किया. अनुमतियां गांववालों की मांग पर ही दी जाती हैं.
कांग्रेस ने अनीता जाटव को नोटिस भेजा और सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा. जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई. निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर भी आरोप हैं और दोषी साबित होने पर उन पर सख्ती होगी.
स्टिंग ने उजागर किया भ्रष्टाचार
यह पूरा मामला एक प्रमुख अखबार के स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया. गुप्त कैमरे से रिकॉर्डिंग में विधायक निधि के खर्च में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार दिखा. इसमें खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं.
वीडियो में कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं. यह खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि पार्टियां फौरन सक्रिय हो गईं. अब सबकी नजर समिति की रिपोर्ट पर टिकी है जो राजनीति में नए मोड़ ला सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या कमीशनखोरी के आरोप में तीनों विधायकों पर गिरेगी गाज? विधानसभा कमेटी के सामने आज हुई पेशी