पीहर से 5 लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने पत्नी के साथ की बर्बरता, जंजीरों से बांध कर रखा, प्लास से नाखून नोचे

पत्नी ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसके पति भैराराम ने उससे पीहर वालों से कोई बातचीत नहीं करने दी. उसके पति ने कहा कि वो उसे तभी छोड़ेगा जब वो उसके पीहर से 5 लाख रुपये लाएगी. उसे कई दिन तक भूखा रखा गया. उसके साथ मारपीट की और लोहे के प्लास से उसके पैरों के नाखून नोच दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला का इलाज चूरू के अस्पताल में चल रहा है

प्रदेश में महिलाओं के अत्याचार कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला प्रदेश के चूरू जिले से सामने आया है. जहां पीहर से पांच लाख रुपये मंगवाने के लिए जालिम पति ने पत्नी को जंजीरों से बांधा, उसे कई दिन तक तक भूखा रखा, मारपीट की. उसकी बर्बरता यहीं नहीं रुकी और उसने प्लास से पत्नी के नाखून तक नोच लिए. अब पुलिस ने अत्याचारी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं महिला को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

खेत में बने कमरे में जंजीर से बांध रखा 

मामल चूरू जिले के सरदारशहर तहसलीत के गांव भादासर उतरादा का है. आरोपों के अनुसार भादासर उतरादा गांव में 40 साल की सुमन जाट को उसके पति ने पीहर से 5 लाख रुपए लाकर नहीं देने पर मारपीट की. पीड़िता के अनुसार उसे उसके पति ने 5-6 दिन तक खेत में बने कमरे में जंजीरों से बांधकर रखा और उसके साथ जमकर मारपीट की और प्लास से उसके नाखून तक नोच लिए.

Advertisement

प्लास से नोचे नाखून 

पत्नी ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसके पति भैराराम ने उससे पीहर वालों से कोई बातचीत नहीं करने दी. उसके पति ने कहा कि वो उसे तभी छोड़ेगा जब वो उसके पीहर से 5 लाख रुपये लाएगी. उसे कई दिन तक भूखा रखा गया. उसके साथ मारपीट की और लोहे के प्लास से उसके पैरों के नाखून नोच दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Advertisement

कई सालों से कर रहा है प्रताड़ित 

शनिवार को पीड़िता जैसे-तैसे पति के चुंगल से छूटकर अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची और जिसके बाद उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब 22 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद मेरा पति लगातार उसे कम दहेज के ताने देकर मारपीट करता था. परिजनों की समझाइश के बाद कई बार मामला शांत करवाया गया. लेकिन उसकी मारपीट रुकी नहीं.

Advertisement