पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच BSF का बड़ा एक्शन, राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

पाकिस्तानी रेंजर को बल की राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है. बता दें कि पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद बाद बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था. हालांकि, अभी तक बीएसएफ जवान को छोड़ा नहीं गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बीएसएफ जवान (फाइल फोटो)

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है. आतंकी हमले को लेकर भारत ने भी कड़े रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही एलओसी के पार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. जिसका भारतीय सेना भी कड़ा जवाब दे रही है. सीमा पर दोनों के देशों के तनाव के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर के पास भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ ने पकड़ा है. 

इस घटना के बाद राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा पार सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बीएसएफ ने निगरानी और पूछताछ तेज कर दी है. बीएसएफ से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पाकिस्तानी रेंजर को संदिग्ध परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया की और भारतीय सीमा में आगे बढ़ने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पाकिस्तानी रेंजर से हो रही पूछताछ

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि वह व्यक्ति निहत्था था और उसने गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया. पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ अधिकारियों ने जांच की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए न तो पाक रेंजर का नाम बताया है और न ही उसके पकड़े जाने का सही समय बताया है.

Advertisement

हालांकि, अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रेंजर को तड़के पकड़ा गया और पूछताछ के लिए तुरंत हिरासत में ले लिया गया. पाकिस्तानी रेंजर के पकड़े जाने के बाद श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. रात के समय गश्त तेज कर दी गई है. सीमा पार से घुसपैठ या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए जमीन पर कमांडरों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 
 

Advertisement
बड़ी बात है कि पाकिस्तानी रेंजर ऐसे समय में पकड़ा गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच 10 दिन पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बीएसएफ जवान को पकड़ा था. 

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था. भारतीय बल द्वारा कड़े विरोध के बावजूद उसने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ फिरोजपुर जिले के ममदोट कस्बे के पास खेतों में किसानों की निगरानी कर रहा था.

पाकिस्तान की गिरफ्त में है बीएसएफ जवान

बीएसएफ उस समय जवान गलती से जीरो लाइन पार कर एक पेड़ की छांव में बैठ गया था, जो पाकिस्तान की सीमा में था. किसान गेहूं की कटाई के लिए गेट नंबर 208/1 से फेंसिंग पार खेतों में पहुंचे. किसानों के साथ निगरानी के लिए बीएसएफ के दो जवान भी गए थे. गर्मी के चलते एक जवान पास के पेड़ की छांव में बैठ गया, लेकिन वह अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चला गया था.

वहीं, मौजूद एक पाकिस्तानी किसान ने यह देख लिया और पाक रेंजर्स को सूचना दी. कुछ ही देर में पाक रेंजर्स वहां पहुंचे और जवान को गिरफ्तार कर लिया. उसकी राइफल भी छीन ली गई और उसे अपने साथ ले गए. पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बीएसएफ जवान को पकड़े जाने की सूचना पर बीएसएफ में हड़कंप मच गया. अधिकारी तुरंत जल्लोके चेक पोस्ट पर पहुंचे. जवान को छुड़वाने के लिए लगातार पाक रेंजर्स अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी बीएसएफ जवान को पाकिस्तान की ओर नहीं छोड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरहदी जिलों में अलर्ट, बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक