विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरहदी जिलों में अलर्ट, बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा सुरक्षा को लेकर बाड़मेर पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम में महत्वपूर्ण बैठक चल रही. इसमें इस वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर बीएसएफ और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरहदी जिलों में अलर्ट, बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक
प्रतीकात्मक तस्वीर

India-Pakistan Border Alert: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. इसी क्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी हाई लेवल बैठक जारी है. इंडियन आर्मी, बीएसएफ, एयरफोर्स और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी बीते दो घंटे से सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके भी दिए जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान एक लंबी सीमा पाकिस्तान के साथ साझा करता है, तनाव बढ़ने के बाद राजस्थान राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसे में बाड़मेर में यह बैठक होना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

BSF, वायुसेना और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम में चल रही इस महत्वपूर्ण बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, जोधपुर रेंज के आईजी, बीएसएफ के डीआईजी, सेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा, जिले के सभी एसडीएम और अन्य आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं.

सरहद पर बढ़ाई गई सुरक्षा 

बैठक में सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ-साथ जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी गहन चर्चा हो रही है. साथ ही विभिन्न संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श हो रहा है. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद जोधपुर रेंज आईजी और संभागीय आयुक्त संयुक्त प्रेस वार्ता कर बैठक के मुख्य बिंदुओं की जानकारी साझा करेंगे.

पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा जा रहा वापस

राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों की बैठक के साथ ही भजनलाल सरकार सभी जिलों में रह रहे ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों वापस भेजने की तैयारी में है. राजस्थान के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पाक हिंदू विस्थापित रह रहे हैं. जिनमें कई लॉन्ग टर्म विजा पर भारत में निवास कर रहे हैं, तो कई कुछ ही दिन पहले भारत आए हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच इस तनाव की स्थिति को लेकर अब इन हिंदू पाक शरणार्थियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'पहलगाम हमले से पूरा देश दुखी है' बूंदी में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close