
Om Birla Statement Against Terrorism: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को राजस्थान के बूंदी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को दुखी किया है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा. ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की. उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इन कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
"आतंकी हमले पर देशभर में बढ़ी नाराजगी"
लोकसभा अध्यक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश के लिए असहनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र सहित पूरे भारत को झकझोर दिया है. विश्व भर में इस हमले की निंदा हो रही है और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई दे रही है.
बूंदी में जनता से सीधा संवाद
बूंदी के सर्किट हाउस में ओम बिरला ने जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और एसपी राजेंद्र कुमार मीणा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बिरला ने एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए. उनकी सादगी और जनता के प्रति समर्पण ने सभी का ध्यान खींचा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में बंद रहेगी नहर से पानी की सप्लाई, महीनेभर तक 18 लाख से ज्यादा आबादी होगी प्रभावित