विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में बंद रहेगी नहर से पानी की सप्लाई, महीनेभर तक 18 लाख से ज्यादा आबादी होगी प्रभावित

Didwana: अगले महीने तक इंदिरा गांधी नहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके चलते डीडवाना के 7 कस्बे और 785 गांव प्रभावित होंगे.

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में बंद रहेगी नहर से पानी की सप्लाई, महीनेभर तक 18 लाख से ज्यादा आबादी होगी प्रभावित
अभियान के तहत जिलेभर में अवैध जल कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

There will be no water supply in Didwana for a month: भीषण गर्मी के बीच डीडवाना जिला अब एक महीने तक जल संकट से जूझता नजर आएगा. इससे जिले के 7 कस्बे और 785 गांव प्रभावित होंगे. एक महीने तक पूर्ण नहरबंदी से 18 लाख 54 हजार की आबादी को पेयजल समस्या से जूझना पड़ सकता है. हालांकि इससे निपटने के लिए जलदाय विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं. जल चोरी के खिलाफ सघन अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिलेभर में अवैध जल कनेक्शन काटे जा रहे हैं. ताकि जनता तक उनके हिस्से का पूरा पानी पहुंच सके. दरअसल, एक माह की इस अवधि के दौरान इंदिरा गांधी नहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी. पूरे जिले में इसी नहर से आने वाले पानी की सप्लाई दी जाती है. 

20 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी थी लागू

पंजाब से आने वाली इस इंदिरा गांधी मुख्य नहर की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य के चलते हर साल नहर बंद की जाती है. इस साल 20 मार्च से 20 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी लागू की गई. वहीं, अब 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी लागू रहेगी. इस दौरान पंजाब से नहर में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी. इस अवधि में जिले को मिलने वाले पानी को भारी कटौती का सामना करना पड़ सकता है.

शहर में 3 से 5 दिनों के अंतराल में होती है पानी की सप्लाई

डीडवाना शहर में नहरी पानी की सप्लाई 3 से 5 दिनों के अंतराल से एक घंटे के लिए होती है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह सप्लाई एक सप्ताह के अंतराल से की जाती है, जो क्षेत्र में पानी की किल्लत को दर्शाता है. लेकिन अब पूर्ण नहरबंदी की वजह से स्थितियां और गंभीर होने वाली है.

हर रविवार को जिलेभर में बंद रहेगी सप्लाई

इसी के चलते जल संकट जैसी स्थिति से निपटने ओर पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर जलदाय विभाग ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत प्रत्येक रविवार को जिलेभर में पानी की सप्लाई नहीं होगी. गर्मियों के मौसम को देखते हुए जल की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटकर प्रत्येक क्षेत्र को समुचित जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः बजरी माफिया के खिलाफ एक्शन में राजस्थान सरकार, जान बचाकर भागे आरोपी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close