विज्ञापन

Rajasthan: अब डोटासरा को राजेंद्र राठौड़ का चैलेंज, बोले- 'बस दो दिन...पता चल जाएगा'

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो साल के कार्यकाल में अपनी उपलब्धियों के किए गए दावों पर बहस की चुनौती दी थी.

Rajasthan: अब डोटासरा को राजेंद्र राठौड़ का चैलेंज, बोले- 'बस दो दिन...पता चल जाएगा'
राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा
Social Media X

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बहस हो रही है. दोनों पक्ष एक-दूसरे को बहस की चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ का बयान आया है. राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बहस की चुनौती दी है. इससे पहले राजस्थान सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि डोटासरा मुख्यमंत्री से डिबेट करने के लायक नहीं हैं. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि वह उनके साथ खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हैं. 

दरअसल राजस्थान में बीजेपी सरकार के दो साल पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले सप्ताह शुक्रवार 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 73% वादे पूरे होने के दावे पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल में खुली बहस की चुनौती दी थी.

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ आज, बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालविया व भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथलेश गौतम के साथ राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ कांग्रेस और बीएपी पर जमकर निशाना साधा.

अशोक गहलोत सरकार पर निशाना और चैलेंज

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार अपने कामों का हर साल हिसाब देती है. लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार अंतिम साल में हिसाब देती थी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस 5 साल के शासन में जो काम नहीं कर सकी, वो काम भाजपा की भजनलाल सरकार ने 2 साल में ही कर दिखाए. 

राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा को विधानसभा में खुली बहस की चुनौती दी. राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं. फरवरी में बजट सत्र शुरू होगा. वे सिर्फ़ दो दिन के लिए बहस कर लें. बीजेपी के 2 साल बनाम कांग्रेस के 5 साल. हमने एक खुला विज्ञापन दिया है - तब और अब - जिसमें हमने अपने और उनके काम के आंकड़े बताए हैं. अगर कांग्रेस के नेता इतना दंभ भरते हैं, तो इन आंकड़ों के आधार पर जनता को बताएं कि हमने जो आंकड़े दिए हैं उनके सरकार के काम के बारे में दिए आंकड़े में कोई गलती है."

राजकुमार रोत की पार्टी पर हमला

राजेंद्र राठौड़ ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर भी जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में बीएपी अराजकता फैलाने का काम कर रही है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "उन्होंने पहले जाति के नाम पर वोट मांगे. फिर जीतने के बाद विधानसभा में प्रश्न पूछने के लिए बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल रंगे हाथों पकड़े गए. लेकिन उनके सांसद कार्रवाई करने की बजाय कहते है कि ऐसा तो होना चाहिए. ये कैसी राजनीति है?"

राठौड़ ने कहा कि बीएपी केवल यहां के युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है, जबकि भाजपा की सरकार ने आदिवासियों ओर इस क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बीएपी की कलई अब धीरे-धीरे खुल रही है और जल्द ही बीएपी के दिन लदने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-: RPSC Result: 2700 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 4 पास, APO भर्ती परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close