
Rajasthan News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रविवार को एक दिन के दौरे पर राजस्थान के बूंदी जिले में पहुंचे. जहां सर्किट हाउस पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और एसपी राजेंद्र कुमार ने उनकी अगवानी की. बिरला ने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति जानी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
पर्यटन और किसानों के लिए बड़ी योजनाएं
मीडिया से बातचीत में ओम बिरला ने बूंदी के विकास का खाका खींचा. उन्होंने कहा कि बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. जल्द ही कई विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे.
इसके साथ ही एग्रो इंडस्ट्रीज के जरिए किसानों को फायदा पहुंचाने की योजना है. बिरला ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि बूंदी के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और पर्यटन से रोजगार के नए अवसर पैदा हों."
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व
बिरला ने देवपुरा रोड पर एक निजी होटल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर बदला लिया.
यह देश की ताकत और शौर्य का प्रतीक है." उन्होंने कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान किया. बिरला ने चेतावनी दी कि भारत पर बुरी नजर डालने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा.
केंद्र कि योजना आएगी जमीन पर
लोकसभा स्पीकर ने बूंदी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू की जा रही हैं. बूंदी को पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में नया मुकाम दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इस दौरे से कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है.
यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022: पेपर लीक मामले में फरार टॉपर कविता लखेर को SOG ने पकड़ा, 25 लाख में खरीदा था पेपर