विज्ञापन

राजस्थान में बारिश और कोहरा एक साथ, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट

राजस्थान में सर्दी ने अपना तीव्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे राज्य में घना कोहरा छाया हुआ है, बीकानेर संभाग में बादल मंडरा रहे हैं, जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में दृश्यता शून्य के करीब है. 

राजस्थान में बारिश और कोहरा एक साथ, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट
राजस्थान में बारिश और कोहरा एक साथ आए हैं.

Rajasthan Weather Latest News: राजस्थान में सर्दी ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे राज्य में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है जिससे लोगों का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वाहन चालक धीरे-धीरे चलने को मजबूर हैं और ठंड की वजह से सबको परेशानी हो रही है.

बीकानेर संभाग में बादलों का असर

बीकानेर संभाग के इलाकों जैसे जैसलमेर जोधपुर नागौर झुंझुनूं और सीकर में आसमान पर हल्के बादल मंडरा रहे हैं. श्रीगंगानगर में तो कोहरे की वजह से दृश्यता लगभग शून्य हो गई है. यहां वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं और ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगला एक हफ्ता मौसम सूखा रह सकता है. लेकिन एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो-तीन दिनों में कुछ बादल आ-जा सकते हैं जिससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की हल्की बढ़त हो सकती है. कुल मिलाकर तापमान सामान्य रहेगा और शीतलहर से फिलहाल राहत मिली रहेगी.

सीमावर्ती इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी

पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में जैसलमेर बीकानेर गंगानगर और आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा दर्ज किया गया है. वर्तमान में अधिकांश भागों में तापमान सामान्य के आसपास है. कल 17 दिसंबर को भी कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है और राज्य के ज्यादातर इलाकों में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा.

आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की उम्मीद

उत्तर-पश्चिम भारत में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है जो मौसम में बदलाव ला सकता है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 18-22 दिसंबर को बादल छाए रहने और न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार ये बदलाव लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दे सकते हैं लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में कल BJP दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस, मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ भी होगा प्रदर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close