Rajasthan: दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ा सांड, क्रेन की मदद से बांधकर नीचे उतारा

Viral Video: डीडवाना जिले के परबतसर उपखंड के पनेर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सांड एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रेन के सहारे सांड को नीचे उतारते लोग
NDTV

Crane lifting bull video: राजस्थान के डीडवाना जिले के परबतसर उपखंड के पनेर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सांड एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया. इस  नजारे को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और हर कोई हैरान था कि आखिर यह सांड इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया.

छत पर सांड देखने से मचा हड़कंप

सांड छत पर इधर-उधर घूम रहा था और बार-बार नीचे झांकता हुआ दिखाई दे रहा था. इस नजारे को देखते  हुए वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से तुरंत वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने परबतसर के गौ रक्षा दल को सूचना दी.

क्रेन से चला दो घंटे का 'रोमांचक रेस्क्यू'

सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और सांड को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिशें शुरू कीं. छत की ऊंचाई और विशालकाय सांड के वजन को देखते हुए उन्होंने तुरंत एक क्रेन मंगवाई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

करीब दो घंटे तक चले इस रोमांचक अभियान में दल के सदस्यों ने पूरी सतर्कता और सावधानी बरती. उन्होंने सांड को रस्सियों के सहारे सुरक्षित बांधा और धीरे-धीरे क्रेन की मदद से उसे जमीन पर उतारा.

Advertisement

किसी खुली सीढ़ी या ढलान के सहारे चढ़ा हो ऊपर

जैसे ही सांड सुरक्षित जमीन पर पहुंचा सभी ने राहत की सांस ली.  गौ रक्षा दल के सदस्यों ने अनुमान जताया कि सांड किसी खुली सीढ़ी या ढलान के सहारे ऊपर चढ़ गया होगा, लेकिन बाद में वापस उतरने का रास्ता न मिलने पर छत पर ही फंस गया. सांड के इस अनोखे कारनामे की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: जली मशीनें और कालिख से ढका फर्श! SMS अस्पताल का ICU वॉर्ड पूरी तरह बर्बाद, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Advertisement
Topics mentioned in this article