एनडीपीएस तस्कर जाकिर खान के घर पर चला बुलडोजर, आलीशान आशियाने को म‍िट्टी में म‍िलाया

झालावाड़ के मिर्जापुर गांव में सुबह-सुबह ही माहौल अचानक गरम हो गया. चारों तरफ पुलिस और वन विभाग का भारी दस्ता तैनात कर दिया गया था. वन व‍िभाग की बड़ी कार्रवाई हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झालावाड़ में एनडीपीएस तस्कर जाकिर खान के घर पर चला बुलडोजर.

झालावाड़ के म‍िर्जापुर गांव में आज सुबह कुख्यात एनडीपीएस तस्कर जाकिर ख़ान पुत्र शफ़ीउल्लान के अवैध मकान पर वन विभाग का बुलडोज़र गरजा. वन भूमि पर कब्जा करके बनाए गए आलीशान आशियाने को जमींदोज कर दिया गया. पूरी कार्रवाई उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में अंजाम दी गई, जिसमें एसीएफ मुकेश सहजवानी, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र मीणा और अकलेरा, मनोहरथाना तथा झालावाड़ रेंज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.

भारी पुलिस बल तैनात 

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर सीओ अकलेरा बृजेश कुमार, सीओ साइबर मनोज सोनी, एसएचओ अकलेरा भूपेश समेत सर्किल अकलेरा के अधिकारी, संचित निरीक्षक पुलिस लाइन और अन्य पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे.

अवैध निर्माण हटाने के दिए थे आदेश 

जानकारी के अनुसार, जाकिर खान अकलेरा इलाके का कुख्यात एनडीपीएस तस्कर है, जिस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वन विभाग ने उसे पहले नोटिस जारी कर वन भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन नोटिस की अनदेखी के बाद आज विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका मकान ढहा दिया.

अभियान के दौरान माहौल तनावपूर्ण 

आलम यह रहा कि बुलडोज़र चलने से पहले ही पूरा मिर्जापुर गांव छावनी में तब्दील हो गया. भारी सुरक्षा घेरे में चले ऑपरेशन को ग्रामीण दूर से देखते रहे. पूरे अभियान के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई.

Advertisement

वन विभाग की इस कार्रवाई ने क्षेत्र के अन्य अवैध कब्जाधारियों की भी नींद उड़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, विभाग ने अब अन्य अतिक्रमणों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है और जल्द ही और भी कई बुलडोज़र एक्शन देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बार‍िश भी दुन‍िया के सबसे ऊंचे रावण का कुछ नहीं ब‍िगाड़ सकी, अब होगा इसका दहन